23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल बालिका विद्यापीठ आयेंगी गोवा की राज्यपाल

लखीसराय : गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा तीन अप्रैल को बालिका विद्यापीठ पहुंच रही है. यह जानकारी बालिका विद्यापीठ की सचिव श्रीमती सुगंधा शर्मा ने दी. कहा कि यह गर्व की बात है कि इस विद्यालय की छात्रा वर्तमान में इतने बड़े गौरवशाली पद पर है. बताया कि राज्यपाल श्रीमती सिन्हा का जन्म 27 नवंबर […]

लखीसराय : गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा तीन अप्रैल को बालिका विद्यापीठ पहुंच रही है. यह जानकारी बालिका विद्यापीठ की सचिव श्रीमती सुगंधा शर्मा ने दी. कहा कि यह गर्व की बात है कि इस विद्यालय की छात्रा वर्तमान में इतने बड़े गौरवशाली पद पर है. बताया कि राज्यपाल श्रीमती सिन्हा का जन्म 27 नवंबर 1942 को मुजफ्फरपुर के छपरा गांव में हुई थी. उन्होंने वर्ष 1951 से 58 के बीच बालिका विद्यापीठ के छात्रावास में रह कर दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की.

वे सुविख्यात हिंदी लेखिका के साथ एक समाजसेवी व राजनीतिज्ञ हैं. इनके अभिनंदन समारोह मे विशिष्ट अतिथि में स्थानीय सांसद वीणा देवी, विधायक विजय कुमार सिन्हा, तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति भी शिरकत करेंगे. श्रीमति सिन्हा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका दीपशिखा का विमोचन, बालिका विद्यापीठ की स्थापना से जुड़े स्मृति पूरित फोटो एलबम का लोकार्पण तथा छात्र भवन का उद‍्घाटन करेंगी. इस मौके पर ललित कला विभाग की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें