13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ 12 लोग गिरफ्तार

अभियान . लखीसराय व जमुई में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी लखीसराय व जमुई जिला में एसपी के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया. लखीसराय : पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के द्वारा होली पर्व को देखते हुए शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश के तहत गुरुवार की देर शाम जिला मुख्यालय […]

अभियान . लखीसराय व जमुई में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी

लखीसराय व जमुई जिला में एसपी के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया.
लखीसराय : पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के द्वारा होली पर्व को देखते हुए शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश के तहत गुरुवार की देर शाम जिला मुख्यालय के कवैया व टाउन थाना पुलिस ने शराब तस्करों व शराब से जुड़े रहे कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया़ इस क्रम में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने जमुई मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान दो कार से 212 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की़ इस दौरान एक कार चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा जबकि दूसरे कार के चालक बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईटवा गांव निवासी रामनरेश कुमार के पुत्र मनीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ जब्त कारों में एक स्कोडा कंपनी की डब्लू बी 02 वाई-1884 व जेन कंपनी की कार बीआर 01 वी- 7207 शामिल हैं.
वहीं दूसरी ओर टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने पुरानी बाजार क्षेत्र के संतर मुहल्ला स्थित संतर मुहल्ला में छापेमारी कर शराब बेचने का काम करने वाली विधवा महिला रामदुलारी देवी को झारखंड निर्मित 200 एमएल मशालेदार के 90 देशी के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला के यहां शराब पी रहे उसके पड़ोसी नवल पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया़
वहीं संतर मुहल्ला में ही एक अन्य पैरू पासवान के घर से पुलिस ने चार थैले में 200 एमएल मशालेदार देसी शराब का 790 पाउच बरामद किया गया़ हालांकि इस दौरान पुलिस के आने की खबर सुनते ही पैरू पासवान भागने में सफल रहा़
उपरोक्त सफलता पर कवैया थाना में शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार शराब की तस्करी करने वालों व जिले में शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है़ मौके पर एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सहित छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजद थे़
28 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार : झाझा. रेल पुलिस ने एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर साधारण बोगी से 28 बोतल विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.गिरफ़्तारी के बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर झाझा स्टेशन से गुजरने वाली हर ट्रेन में छापेमारी अभियान चलायी जा रही है.इसी क्रम में उक्त ट्रेन में भी छापेमारी किया गया.जिसमे लखीसराय जिलान्तर्गत कवैया के पवन कुमार को 10 बोतल व सुल्तानगंज के रायगंगा पुल के सूरज कुमार के पास से 18बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया .दोनों को किउल रेल न्यायालय भेज दिया गया.
67 पाउच शराब के साथ चार गिरफ्तार : जमुई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 67 पाउच शराब के साथ भछियार निवासी भानु ठठेरा,थाना चौक निवासी सोहराब तथा कृष्णपट्टी निवासी राजेश राम व सुरेंद्र राम को कचहरी चौक के समीप गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.उक्त जानकारी सदर थाना के अवर निरीक्षक अजय कुमार ने दी.उन्होंने बताया कि अन्य दो मामलों में बिठलपुर निवासी प्रकाश यादव व मानपुर निवासी विरेंद्र यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें