दो दिन पूर्व तय हुई थी शादी
Advertisement
फंदा लगा युवती ने दी जान पथला घाट स्थित युवक से था प्रेम प्रसंग
दो दिन पूर्व तय हुई थी शादी लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के आदर्श नगर संसार पोखर मुहल्ले में गुरुवार की सुबह 16 वर्षीय युवती ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि उसके पिता के द्वारा कवैया थाना में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है़ इसमें उसके तथाकथित प्रेमी को […]
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के आदर्श नगर संसार पोखर मुहल्ले में गुरुवार की सुबह 16 वर्षीय युवती ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि उसके पिता के द्वारा कवैया थाना में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है़ इसमें उसके तथाकथित प्रेमी को अभियुक्त बनाया गया है़
पुलिस के आने से पूर्व फंदे से उतारा शव : ललन चौहान की बड़ी पुत्री निशा कुमारी संसार पोखर स्थित अपने तीन मंजिले मकान के ऊपरी तल्ले पर कमरे में अकेले रहती थी़ वहीं घर के बीच वाले तल्ले को किराये पर दिया गया था तथा निचले तल्ले में उसकी दादी-नानी व छोटी बहन रहा करती थी़ मृतका निशा का एकमात्र भाई बाहर रह कर पढ़ाई करता है. परिजनों के अनुसार निशा के माता-पिता चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार में दुकानदारी करते हैं.
फंदा लगा युवती…
घरवालों के अनुसार बुधवार की रात खाना खाकर निशा अपने कमरे में जाकर सो गयी थी. गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक निशा अपने कमरे से नीचे नहीं आयी तो घरवालों ने ऊपर जाकर देखा, तो पाया कि वह कमरे के अंदर पंखे में फांसी का फंदा लगा कर लटकी थी़ कमरे का दरवाजा सिर्फ सटा हुआ था़ इसके बाद घरवालों ने पुलिस के आने से पहले ही युवती को फंदे से उतार कर मकान के निचले तल्ले में ले गये़ इधर निशा की मौत की खबर जानने के बाद मननपुर से ललन चौहान अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे. ललन चौहान ने कवैया थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया़ हालांकि कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार द्वारा पुलिस के आने से पूर्व शव को फंदे से उतारने पर परिजनों से काफी सवाल किया गया़ पुलिस ने लड़की का मोबाइल फोन व जिस दुपट्टे से उसके फंदा लगाने की बात कही गयी उसे भी जब्त किया है़
निशा काे परेशान करने का लड़के पर लगाया था आरोप
निशा का शहर के पथला घाट मुहल्ले के किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था़ छह माह पूर्व उस लड़के के संबंध में निशा के पिता ने निशा को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कवैया थाने में आवेदन भी दिया था़ इधर परिजनों ने उसकी शादी की तैयारी भी शुरू कर दी थी़ दो दिन पूर्व पटना से लड़केवाले उसे देखने के लिए भी आये थे़ निशा की शादी लगभग तय कर दी गयी थी़ लोगों को आशंका है कि शादी तय हो जाने से परेशान हो निशा ने आत्महत्या कर लिया है. कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पिता ने हत्या का मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है़
कमरे का दरवाजा अंदर से नहीं लगा था
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है़ उन्होंने बताया कि पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है़ पुलिस के आने से पूर्व शव को फंदे से उतार कर नीचे कर लिये जाने से भी संदेह हो रहा है़ वहीं लड़की के कमरे का दरवाजा भी अंदर से लगा हुआ नहीं था़ उन्होंने कहा कि घर में जवान बेटी को अकेली दो बूढ़ी औरतों के भरोसे छोड़ माता-पिता के मननपुर में दुकानदारी के लिए रुकने की बात भी हजम नहीं हो रही है़ वैसे पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement