लखीसराय : अशोक धाम स्थित एनएच-80 जमुई मोड़ मुख्य सड़क पर रविवार की देर शाम एक तेज रफ्तार टाटा 407 (मालवाहक वैन) ने एक पांच वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. इससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देनेवाले वाहन का पीछा कर बालगुदर मोड़ के पास एनएच 80 को ड्राइवर के साथ पकड़ लिया़ बच्ची की मौत के बाद उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल था़ गांववाले उसे सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे़ ग्रामीणों के अनुसार बच्ची के माता-पिता दोनों नि:शक्त हैं.
Advertisement
लखीसराय : दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्ची की मौत
लखीसराय : अशोक धाम स्थित एनएच-80 जमुई मोड़ मुख्य सड़क पर रविवार की देर शाम एक तेज रफ्तार टाटा 407 (मालवाहक वैन) ने एक पांच वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. इससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देनेवाले वाहन का पीछा कर बालगुदर मोड़ के पास एनएच […]
रजौना-चौकी गांव के महादलित टोला निवासी गोढ़ी मांझी की पत्नी लुखिया देवी अपने पांच वर्षीय बच्ची खैली के साथ खेत से घास काट कर एनएच 80 बालगुदर मोड़ से जमुई मोड़ सड़क से गांव लौट रही थी़ लुखिया देवी के सिर पर घास का बोझा था व उसकी बच्ची खैली उसके आगे चल रही थी़ इसी क्रम में जमुई मोड़ की ओर से तेज गति से आ रही टाटा 407 सड़क पर चल रही बच्ची को कुचलते हुए निकल गयी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इधर घटना के बाद वाहन के भागने की जानकारी मिलते ही अशोक धाम मंदिर के समीप मौजूद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा कर एनएच-80 स्थित बालगुदर मोड़ पर पकड़ लिया. इस दौरान टॉउन थाना के सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार भी मौके पर पहुंचे. टाउन थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे़
टाउन थाना क्षेत्र के अशोक धाम के समीप की घटना
जमुई मोड़ से अशोक धाम के रास्ते एनएच-80 की ओर जा रही थी गाड़ी
ग्रामीणों ने पीछा कर बालगुदर मोड़ के पास वाहन को पकड़ा
टाउन थाना क्षेत्र के रजौना-चौकी महादलित टोला की रहनेवाली थी मृतका
विधायक के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा
देर शाम क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा व टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन के समझाने एवं सीओ से मुआवजा संबंधी बात करने के बाद शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पमाल ले जाया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement