लखीसराय:सरस्वती पूजा में चंदा के रूप में राशि देने को लेकर हुई तकरार के कारण गोलू के मित्रों ने ही गोलू की हत्या कर दी. सरस्वती पूजा में सहयोग के रूप में राशि देने की बात कह बाद मे कम राशि देने से पर मित्रों ने ही गोलू की चिढ़ कर हत्या कर दी. उक्त बातें शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम 7:14 बजे बड़हिया निवासी कमलाकांत मिश्र के पुत्र मिथुन कुमार मिश्र के मोबाइल से इंदट्रोला निवासी कुख्यात राजकुमार झा उर्फ रज्जु झा के पुत्र बंटी कुमार झा ने गोलू को फोन कर 5 मिनट के लिए घर से बाहर बुलाया. गोलू के आने पर नरसिंह ठाकुरबाड़ी में पीछे के रास्ते से प्रवेश किया. ठाकुरबाड़ी में कुएं के तरफ एक चौकी पर पूर्व से मिथुन एवं रामशरण टोला निवासी हरेराम सिंह के पुत्र रमन कुमार उर्फ पोंएगा बैठा था. शराब की महफिल सजी थी. बंटी द्वारा गोलू को शराब ऑफर किये जाने पर उसने शराब पीने से मना किया. बीयर पीने की इच्छा जाहिर की. तब साथियों में से एक बीयर खरीद लाया. और गोलू को पीने से पहले बीयर के गिलास में नशे की गोली मिला दी. बीयर व गोली का असर जब गोलू पर होने लगा तो वह लखड़ाया. तभी बंटी ने रमन के गले से मफलर को निकाल कर गोलू के गले पर कस दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बाद में इन सभी अभियुक्तों ने गोलू के शव को एक बोरी में बंद कर मफलर से गोलू का हाथ बांध दिया. बोरी को ठाकुरबाड़ी स्थित बेकार पड़े कुएं में फेंक दी. एसपी ने बताया कि घटना स्थल से पुलिस ने शराब की बोतल, तीन गिलास, नमकीन का पैकेट व एक सिम कार्ड बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गोलू का भी बैक ग्राउंड अच्छा नहीं था. पूर्व में बरौनी स्थित अपने विद्यालय में सहपाठियों के साथ भी गोलू का विवाद हो गया था. तब यही तीनों मित्र गोलू की मदद करने के लिए विद्यालय पहुंचे थे. और छात्रों को धमकाया था. गोलू भी शराब पीने का आदी था. शराब पीने के बाद पुदीन हरा टेबलेट खाकर मुंह से दरुगध हटाता था. घटना के दिन भी उसके पास पुदीन हरा टेबलेट था, जिसे उसने बीयर पीने के बाद खाया था. प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ मनोज कुमार तिवारी, बड़हिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. वहीं बड़हिया रेफरल अस्पताल के समीप से बुधवार को गायब शांति विद्या निकेतन का छात्र रूपेश के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा बताये गये मोबाइल नंबर का पुलिस टावर लोकेशन ले रही है. उन्होंने बताया कि रूपेश का टावर लोकेशन इटावा बता रहा है. रूपेश अपने दोस्तों के साथ दिल्ली चला गया है.
गोलू के ननिहाल में सभी हैं सकते में
लखीसराय:जिले के बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 16 के स्व धर्मराज सिंह के 15 वर्षीय पुत्र अंकित राज उर्फ गोलू की हत्या को लेकर उसके परिजनों का आंसू थम नहीं रहे हैं. चानन प्रखंड के तिलकपुर में गोलू के ननिहाल में गोलू के मामा मुकेश कुमार व मामी मंजू देवी व पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. गोलू के मामा मुकेश कुमार ने बताया कि गोलू की किसी से कोई दुश्मनी नहीं था. फिर उसकी हत्या क्यों हुई. उन्होंने बताया कि गोलू की बहन निक्की कुमारी पंजाब नेशनल बैंक में पीओ है. श्वेता, आकाशी और मनीषा की आंखों से आंसू नहीं सूखे. हमलोगों को विश्वास नहीं है कि हमारे भांजे की हत्या कर दी गयी. अभी हमलोग गोलू के पिता की मृत्यु का गम भी नहीं भुला पाये. उसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मुकेश कुमार ने बताया कि हमारी बहन रेणुका देवी को पता नहीं, कितना दुखा लिखा है. दो महीने पहले उसकी मांग उजड़ी थी. अब वंश उजड़ गया. पता नहीं हमलोगों के परिवार को किसकी नजर लग गयी. वहीं गोलू की मामी मंजू देवी एवं पूनम देवी ने बताया कि गोलू बहुत समझदार लड़का था. वह पढ़ने में भी काफी तेज था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.