Advertisement
स्लम बस्ती के लोगों को भी अब मिलेगा आवास
नगर परिषद स्वस्थाने स्लम पुनर्विकास योजना के तहत बहुमंजिली भवन निर्माण कर देगा आवास पांच दिसंबर से स्लम बस्ती में रह रहे लोगों के जानकारी के लिए सर्वे हो रहा शुरू लखीसराय : स्लम या मलिन बस्ती में रह रहे लोगों को भी अब नगर परिषद द्वारा बहुमंजिला इमारत बना कर आवास मुहैया कराया जायेगा. […]
नगर परिषद स्वस्थाने स्लम पुनर्विकास योजना के तहत बहुमंजिली भवन निर्माण कर देगा आवास
पांच दिसंबर से स्लम बस्ती में रह रहे लोगों के जानकारी के लिए सर्वे हो रहा शुरू
लखीसराय : स्लम या मलिन बस्ती में रह रहे लोगों को भी अब नगर परिषद द्वारा बहुमंजिला इमारत बना कर आवास मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए पांच दिसंबर से सर्वे कार्य कराया जायेगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक द्वारा सर्वे कार्य के लिये नगर परिषद के छह कर्मियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिसमें प्रभारी नगर प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा, सहायक जितेंद्र कुमार, लाइसेंस जमादार अवध कुमार, सहायक टैक्स दारोगा विरेंद्र कुमार, लाइसेंस जमादार विजय कुमार व प्रभारी लिपिक मृत्युंजय कुमार शामिल हैं.
क्या है योजना का उद्देश्य
नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशानुसार भूमि के संसाधन के रूप में उपयोग करके स्वस्थाने स्लम पुनर्विकास योजना चला कर केंद्र, राज्य, शहरी निकाय या रेलवे सभी तरह की भूमि पर बहुमंजिला इमारत बना कर पूर्व से रह रहे लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाना है.
स्लम बस्ती का निर्धारण
कम से कम 20 अस्थायी मकान घना अस्वच्छता पूर्ण क्षेत्र जहां पर्याप्त विकास न हुआ हो, पेयजल, शौचालय तथा गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था न हो.
क्या है घर का मापदंड
घर की छत कंक्रीट की बजाय किसी अन्य सामग्री से बनी हो. घर के अंदर पेयजल का स्रोत उपलब्ध न हो, घर के अंदर अथवा उचित दूरी पर शौचालय की व्यवस्था न हो. घर के गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था न हो.
इस संबंध में लखीसराय नप के प्रभारी प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि इस योजना को लेकर पांच से नौ दिसंबर तक सर्वे कार्य पूरा कर लिया जाना है. स्थल व लाभुकों की पूरी स्थिति से नगर विकास व आवास विभाग को अवगत कराया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement