14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप की नगर इकाई ने की नगर मंत्री पर हमले की निंदा

लखीसराय : सोमवार की देर शाम कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री प्रेम किशन कुमार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर मंगलवार को परिषद के नगर इकाई की बैठक केएसएस कॉलेज में जिला संयोजक श्रीराम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रेम किशन पर […]

लखीसराय : सोमवार की देर शाम कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री प्रेम किशन कुमार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर मंगलवार को परिषद के नगर इकाई की बैठक केएसएस कॉलेज में जिला संयोजक श्रीराम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रेम किशन पर हुए जानलेवा हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए हमले में घायल नगर मंत्री के जल्द ठीक होने की कामना की गयी़ इसके साथ ही नगर इकाई द्वारा प्रशासन से इसके लिए दोषी लोगों पर

अविलंब कार्रवाई की मांग की गयी व कहा गया कि दोषियों को गिरफ्तारी व फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलायी जाय, अन्यथा परिषद कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे़ नगर सह मंत्री गोपाल कुमार ने कहा कि जिस तरह प्रेम किशन पर हमला कर बेहरमी से पीटकर घायल किया गया वह मानवता के लिए ठीक नहीं है़ उन्होंने कहा कि उनकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद जान मारने की नियत से रेलवे ट्रैक की ओर ले जाया जा रहा था, वो तो अच्छा था कि लोगों ने

इसे देख लिया व इसकी सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस की गाड़ी पहुंचते ही बदमाश भाग खड़े हुए व उनकी जान बच गयी़ पुलिस द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया जहां से उन्हें पटना पीएमसीएच भेज दिया गया़ बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार को इस बाबत एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलेगा़ बैठक में चंद्रशेखर मिश्रा, रत्नेश्वर पांडेय, नीरज कुमार, विश्वजीत, रोहित, मुनचुन, अरविंद, घनश्याम, शशि कुमार, गौतम कुमार, प्रवेश, मंटु, पवन, गणेश, बंटी आदि उपस्थित थे़

परिषद नगर इकाई ने केएसएस कॉलेज परिसर में बैठक कर की नगर मंत्री प्रेम किशन के जल्द ठीक होने की कामना
बाइक से गिर कर महिला जख्मी, पीएमसीएच रेफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें