11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि समन्वयक करेंगे आत्मदाह

26 नवंबर तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन मांगों पर राजी नहीं हुई सरकार तो कृषि समन्वयक उठाएंगे अगला कदम लखीसराय : जिला कृषि समन्वयक संघ द्वारा छठे दिन मंगलवार को भी कृषि कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन जारी रहा. इस बीच रविवार व सोमवार को छुट्टी रहने के कारण यह धरना स्थगित रखा गया था. धरना […]

26 नवंबर तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन

मांगों पर राजी नहीं हुई सरकार तो कृषि समन्वयक उठाएंगे अगला कदम
लखीसराय : जिला कृषि समन्वयक संघ द्वारा छठे दिन मंगलवार को भी कृषि कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन जारी रहा. इस बीच रविवार व सोमवार को छुट्टी रहने के कारण यह धरना स्थगित रखा गया था. धरना के कारण कृषि संबंधित कई कार्य ठप रहे.
कृषि समन्वयक संघ के जिलाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि रबी फसल को लेकर बीज वितरण, मिट्टी नमूना संग्रह, कटनी जांच समेत अन्य कार्य आमरण अनशन से बाधित है. मांग पूरी नहीं होने पर अनशन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सफल प्रतिभागी को नियमित नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाने तक आगामी 26 नवंबर तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
इसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांग को नहीं मानती है तो कृषि विभाग के समक्ष सभी जिलाध्यक्ष आत्मदाह करेंगे. आमरण अनशन में सफल प्रतिभागियों में तकनीकी प्रबंधक, सहायक प्रबंधक भी शामिल हैं. अनशन पर बैठे समन्वयक व प्रबंधक ने बताया क एक तरफ सरकारी कृषि क्षेत्र में दूसरी हरित क्रांति की बात करती है, वहीं दूसरी ओर कृषि स्नातकों व उद्यान स्नातक, पशुपालन स्नातक, मत्स्य पालक स्नातक को दोहन कर रही है.
धरना में कृषि समन्वयक सुप्रिया संपत, रीना रानी, चंद्रभूषण कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, श्रवण कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें