19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक्टरों का सड़क मार्च व सत्याग्रह

सड़क मार्च में शामिल जिले के डॉक्टर. आइएमए के देशव्यापी सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत जिले के डाॅक्टरों ने नगर भ्रमण किया. इस दौरान विभिन्न चौक पर नुक्कड़ सभा किया. इसके उपरांत डीएम को मांग पत्र सौंपा. लखीसराय : प्रस्तावित एनएमसी बिल, क्लीनिकल इस्टेब्लिसमेंट 2010 आदि के विरोध में व अन्य मांगों को लेकर देशव्यापी सत्याग्रह […]

सड़क मार्च में शामिल जिले के डॉक्टर.

आइएमए के देशव्यापी सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत जिले के डाॅक्टरों ने नगर भ्रमण किया. इस दौरान विभिन्न चौक पर नुक्कड़ सभा किया. इसके उपरांत डीएम को मांग पत्र सौंपा.
लखीसराय : प्रस्तावित एनएमसी बिल, क्लीनिकल इस्टेब्लिसमेंट 2010 आदि के विरोध में व अन्य मांगों को लेकर देशव्यापी सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत आइएमए शाखा लखीसराय द्वारा बुधवार को सड़क मार्च निकाली गयी. शहर के थाना चौक पर सत्याग्रह कार्यक्रम का शुभारंभ सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.
आम नागरिकों को प्रस्तावित एनएमसी बिल जैसे काले कानून से अवगत कराने को लेकर थाना चौक, शहीद द्वार, दुर्गा बालिका व बाजार समिति के पास चिकित्सकों द्वारा नुक्कड़ सभा किया गया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए आइएमए के अध्यक्ष डा पंकज कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रेशन व रेगुलेशन एक्ट राज्यों की स्थिति के प्रतिकूल,
अव्यवहारिक व लाइसेंस राज स्थापित करने वाला है. इसमे संविधान विरोधी व चिकित्सकों के अधिकारों को हनन करने वाला प्रावधान है. जिससे छोटे व मंझोले क्लीनिकल इस्टेब्लिसमेंट के बंद होने का खतरा है. इन्होंने कहा कि चिकित्सकों के व्यवहारिक केंद्र व कार्य स्थल पर सुरक्षा के कानून बने , पीसीपीएनडीटी कानून में संशोधन हो,
चिकित्सकों द्वारा दी जाने वाली मुआवजे की अधिकतम राशि तय करें, आधुनिक चिकित्सा पद्धति में गैर वैज्ञानिक मिश्रण बंद हो, समान कार्य के लिए समान वेतन लागू किया जाये़ पैदल मार्च सदर अस्पताल पहुंच कर धरना में तब्दील हो गया. अंत में जिलाधिकारी सुनील कुमार को मांग पत्र सौंपने के साथ सत्याग्रह कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसकी प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव को भी भेजा गया है.
इस कार्यक्रम में आइएमए सचिव डा चंद्रमोहन, कोषाध्यक्ष डा नबाव अख्तर, शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डा श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, डा जेपी शर्मा, डा सुरेश शरण, डा प्रवीण कुमार सिन्हा, मुंगेर प्रमंडल आइएमए के सचिव डा रामानुज, डा अमित, डा सुरजीत कुमार, डा अशोक कुमार सिंह, डा कंचन, डा दिलीप, डा संजय कुमार, डा बलराम शर्मा, डा हिमकर, डा अरुण, डा मनीष चंद्रा आदि ने भाग लिया. उपस्थित सभी चिकित्सकों ने आगे भी आइएमए के राष्ट्रीय नेतृत्व में दिशा निर्देश पर चलने का संकल्प दुहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें