लखीसराय : छठ पूजा के दौरान विभिन्न घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर तीन वर्ष तक के बच्चों के जेब में घर का पता रखने की आवश्यकता डीएम सुनील कुमार ने जताया है. इसके लिए छठ पूजा समिति के लोगों के साथ सभी संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी किया गया है. आतिशबाजी से होने वाली
दुर्घटना की संभावना को देखते हुए किसी भी छठ घाट पर पटाखा चलाना या इसकी बिक्री पर जिला प्रशासन ने पूर्णत: प्रतिबंध लगाया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक द्वारा बुधवार को शहर के सभी तालाब व नदी घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई व मरम्मति कार्य का जायजा लिया जायेगा.
ग्रामीण क्षेत्र के घाटों पर विधि व्यवस्था संधारण व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाध्यक्ष के उपस्थिति में छठ पूजा समिति व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को बुलायी गयी है. शहर के अष्टघट्टी तालाब, संसार पोखर, हनुमान घाट, महावीर स्थान घाट, पथला घाट, सूर्यनारायण घाट पर छठव्रतियों की भीड़ उमड़ती है.