चौकसी. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने टीम के साथ की कार्रवाई
Advertisement
हथियार समेत तस्कर गिरफ्तार
चौकसी. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने टीम के साथ की कार्रवाई तस्कर की पहचान सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बैदी ग्रामवासी राजकुमार यादव का पुत्र करन यादव के रूप में की गयी है. वह हथियार की तस्करी करने मुंगेर से अभयपुर जा रहा था. मेदनीचौकी : शुक्रवार को संध्या पांच बजे […]
तस्कर की पहचान सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बैदी ग्रामवासी राजकुमार यादव का पुत्र करन यादव के रूप में की गयी है. वह हथियार की तस्करी करने मुंगेर से अभयपुर जा रहा था.
मेदनीचौकी : शुक्रवार को संध्या पांच बजे मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के मिल्की-अभयपुर पथ पर स्थानीय थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. तस्कर के पास से नाइन एमएम के जिंदा कारतूस लोडेड एक रेगुलर पिस्टल बरामद किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति हथियार की तस्करी करने मुंगेर से अभयपुर जा रहा है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर श्री झा ने अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने मिल्की-अभयपुर पथ पर वाहन चेकिंग प्रारंभ कर किया.
इसी क्रम में करीब पांच बजे शाम अभयपुर की ओर एक व्यक्ति को पैदल जाते हुए देखा गया. पुलिस को देख कर वह व्यक्ति तेजी से बढ़ने लगा फिर पूर्व दिशा में खेत की ओर तेजी से भागना शुरू कर दिया. सशस्त्र बल के सहयोग से उस व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पूछने पर उसने अपना परिचय सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बैदी ग्रामवासी राजकुमार यादव के पुत्र करन यादव के रूप में बताया. तलाशी के क्रम में उसकी कमर की बायीं ओर से नाइन एमएम के जिंदा कारतूस लोडेड एक रेगुलर पिस्टल बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि मुंगेर के एक व्यक्ति विशेष(हथियार तस्कर) द्वारा उसे गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए प्रति पिस्तौल चार हजार रुपये दिये जाते रहे हैं. थानाध्यक्ष के बयान पर मेदनीचौकी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है जबकि अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष श्री झा के इस कार्य की सराहना करते हुए लखीसराय एसपी द्वारा उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है. उधर मुंगेर के हथियार तस्कर को दबोचने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है.
गिरफ्तार तस्कर व बरामद हथियार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement