स्पेशल ब्रांच के आइजी जेएस गंगवार ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से डीएम व एसपी को दिये निर्देश
Advertisement
सूचना नहीं दी, तो होगी कार्रवाई
स्पेशल ब्रांच के आइजी जेएस गंगवार ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से डीएम व एसपी को दिये निर्देश लखीसराय : बुधवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन स्थित वीडियो कांफ्रेसिंग हॉल में स्पेशल ब्रांच के आइजी जेएस गंगवार ने बुधवार को पटना से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जिले के डीएम व एसपी से नन बैंकिंग कंपनियों […]
लखीसराय : बुधवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन स्थित वीडियो कांफ्रेसिंग हॉल में स्पेशल ब्रांच के आइजी जेएस गंगवार ने बुधवार को पटना से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जिले के डीएम व एसपी से नन बैंकिंग कंपनियों व गांजा की खेती के संबंध में रिपोर्ट तलब किया है. इस दौरान गंगवार ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए जिले में गांजा की खेती व उसके व्यवसाय पर रोक लगाने की बात कही . उन्होंने कहा कि इसके व्यवसाय से कहीं न कहीं आपराधियों व नक्सलियों को मदद पहुंचती है.
उन्होंने कहा कि इसकी खेती के संबंध में राजस्व कर्मचारी से जानकारी प्राप्त करें . यदि इसकी खेती के संबंध में सूचना देने में कोताही बरते तो उस पर कार्रवाई सुनिश्चित करें . वहीं गंगवार ने नन बैकिंग फाइनेंसियल कंपनी के ऊपर निगरानी रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनी गरीबों का पैसा लेकर भाग जाती है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व के अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई तेज करें तथा ऐसे लोगों की संपत्ति जब्ती करने का भी प्रयास करें. इस दौरान डीएम सुनील कुमार, एसपी अशोक कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुरेश प्रसाद मुख्य रुप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement