रविवार को सदर प्रखंड के तीन गांवों से आठ लोगों को सदर अस्पताल में कराया गया भरती
Advertisement
डायरिया का प्रकोप जारी आठ और हुए भरती
रविवार को सदर प्रखंड के तीन गांवों से आठ लोगों को सदर अस्पताल में कराया गया भरती लखीसराय : जिले में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है़ विगत दो महीने से जिले के कई गांवों डायरिया शिकायत के बाद वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भी भेजी गई तथा पूरे जिले […]
लखीसराय : जिले में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है़ विगत दो महीने से जिले के कई गांवों डायरिया शिकायत के बाद वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भी भेजी गई तथा पूरे जिले में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया. इसके बावजूद डायरिया की शिकायत मिल रही है़ रविवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर, ओफापुर एवं बभनगांवा गांव के आठ लोगों डायरिया की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ जानकारी के अनुसार शनिवार की रात ओफापुर बिलौरी निवासी अंकुश कुमार, बभनगांवा के स्व हजारी राम के 40 वर्षीय पुत्र चंद्रिका राम के साथ हसनपुर गांव के पांच लोगों को डायरिया के शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचाया गया़ जिसमें भादो रजक, आशा देवी एवं उसकी पुत्री रोशनी कुमारी, कोमल कुमारी, छह वर्षीय खुशी कुमारी, विनिता कुमारी शामिल है़
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आर महतो ने बताया कि छह लोगों को रविवार को डायरिया की शिकायत के बाद भरती किया गया है़ जिन्हें स्लाइन चढ़ाई जा रहा है तथा अन्य दवाओं को भी दिया जा रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement