लखीसरायः जिला मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक कर्मचारी स्वावलंबी सोसाइटी नाम से निबंधित नॉन-बैंकिंग संस्था के फरार होने के लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद गुरुवार को उक्त बैंक के दर्जनों ग्राहकों ने जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को आवेदन देकर उक्त संस्था की अचल संपत्ति को नीलाम कर उक्त राशि को बैंक ग्राहकों के बीच भुगतान करने की मांग की है.
आवेदन में ग्राहक मुकेश कुमार, विपिन कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, अशोक साहू, अरविंद कुमार गुप्ता, रमेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद आदि ने कहा है कि उक्त संस्था के लोग दैनिक जमा योजना एवं फिक्स्ड डिपोजिट के माध्यम से सैकड़ों ग्राहकों का करोड़ों रुपया लेकर फरार हो गये हैं. लेकिन उक्त संस्था की अचल संपत्ति के रूप में जिला मुख्यालय के समीप लखीसराय एवं जमुई मार्ग पर लगभग 72 कट्ठा जमीन है. इसे नीलाम कर, ग्राहकों का पैसा भुगतान करने की मांग की.