Advertisement
माताओं ने की संतान की लंबी उम्र की कामना
सूर्यगढ़ा : माताओं ने शुक्रवार को जिउतिया व्रत का निर्जला उपवास रखा. शाम को अपने-अपने घरों तें जीमुतवाहन, शिव-पार्वती, चूल्हो-सियारो की पौराणिक कथा सुनी तथा विधि विधान से पूजन किया. महिलाओं ने दिन में फल व पूजन सामग्री से डाला सजाया. अगले दिन शनिवार को हर व्रती माता के पुत्र डाला का पट खुलेगा, इसके […]
सूर्यगढ़ा : माताओं ने शुक्रवार को जिउतिया व्रत का निर्जला उपवास रखा. शाम को अपने-अपने घरों तें जीमुतवाहन, शिव-पार्वती, चूल्हो-सियारो की पौराणिक कथा सुनी तथा विधि विधान से पूजन किया. महिलाओं ने दिन में फल व पूजन सामग्री से डाला सजाया. अगले दिन शनिवार को हर व्रती माता के पुत्र डाला का पट खुलेगा, इसके साथ पूजन संपन्न हो जायेगा. महिलाओं ने बताया कि वह संतान की लंबी उम्र के लिए व्रत कर रही हैं. सूर्यगढ़ा बाजार की वंदना देवी का कहना है कि वह 20 वर्ष से यह व्रत कर रही हैं. पुत्र के लिए जिउतिया पूजन का प्रताप यह है कि इससे संतान हर मुश्किल से बचा रहता है.
बाजारों में भीड़ : जिउतिया पर्व को लेकर शुक्रवार को बाजार में भीड़ बनी रही. ग्राहकों ने पूजन सामग्री, फल, पान, जितमान धागा की खरीदारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement