झाझा(जमुई) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय की एक शिक्षिका ने एक मनचले युवक पर दुष्कर्म करने को लेकर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में पीड़ित शिक्षिका ने बताया की गुरुवार की शाम चार बजे के आसपास विद्यालय से पढ़ा कर लौट रही थी. तभी सिरसा पहाड़ी के पास पहले से मौजूद मेरे ही गांव के सुंदर उर्फ मंजा बास्के एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ आया और मेरा हाथ पकड़ कर झाड़ी में ले जाने लगा. विरोध करने पर मुझे जबरन झाड़ी में ले जा कर अपने साथी के सहयोग से मेरे दोनों हाथ बांध दिये. रोने-चिल्लाने लगी तो सुंदर पिस्तौल तान कर बोला कि चिल्लाओगी तो जान से मार देंगे.
युवक ने शिक्षिका…
इसके बाद उसने मेरे साथ दुष्कर्म कार्य किया. उसने मुझे अपने पास काफी देर तक रखा. उसके पैर पकड़ने के बाद वह बोला कि मैं तुझे एक शर्त पर जाने दूंगा. यह बात किसी को बाताओगी नहीं. यदि किसी को कुछ बताया तो जान मार देंगे. इस दौरान उसने मेरे गले में रहे सोने का चेन व कान की बाली भी ले लिया. पीड़िता ने बताया कि मैं प्रौढ़ शिक्षिका के रूप में कार्यरत हूं. मेरे घर आने-जाने का रास्ता वही है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जमुई भेजा गया है.
पहले से घात लगाये बैठा था आरोपित युवक
झाड़ी में खींच कर ले गया, दोस्त की मदद से हाथ-पैर बांधा
मुंह खोलने पर दी जान मारने
की धमकी