11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर संगठनों ने किया सड़क जाम

मजदूर संगठनों ने किया सड़क जाम फोटो संख्या 01- पुरानी बाजार होते हुए शहीद द्वार पर जाते नगर परिषद कार्यालय कमी फोटो संख्या 02- शहीद द्वार पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते यूनियन के सदस्य फोटो संख्या 03- बाइक चालक को रोकते वामपंथी फोटो संख्या 04- जाम में फंसे वाहन फोटो संख्या 05- बाजार समिति […]

मजदूर संगठनों ने किया सड़क जाम फोटो संख्या 01- पुरानी बाजार होते हुए शहीद द्वार पर जाते नगर परिषद कार्यालय कमी फोटो संख्या 02- शहीद द्वार पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते यूनियन के सदस्य फोटो संख्या 03- बाइक चालक को रोकते वामपंथी फोटो संख्या 04- जाम में फंसे वाहन फोटो संख्या 05- बाजार समिति के पास सड़क जाम फोटो संख्या 06- एलआइसी कार्यालय के मुख्य द्वार पर हड़ताल पर बैठे कर्मी फोटो संख्या 07- बीएसएनएल कार्यालय के मुख्य द्वार पर हड़ताल पर बैठे कर्मी फोटो संख्या 14- चानन प्रखंड मुख्यालय पर धरना पर बैठे खेमस के सदस्य फोटो संख्या 16- रामगढ़ चौक प्रखंड में मुख्य मार्ग को जाम करते वामपंथी सदस्य केंद्रीय श्रम संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल 10 श्रमिक संगठनों ने लिया भागसड़क व रेल यातायात पर भी पड़ा आंशिक असरबाजार आम दिनों की तरह खुले रहेसुरक्षा के किये गये थे पुख्ता इंतजामप्रतिनिधि4 लखीसराय केंद्रीय श्रम संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत शुक्रवार को लखीसराय जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालय पर एटक, सीटू, एक्टू सहित कुल 10 श्रमिक संगठनों के समर्थकों ने केंद्र की मोदी सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान कृषि बाजार समिति एवं शहीद गेट सहित कई स्थानों पर सड़क जाम कर घंटों यातायात परिचालन ठप कर दिया. केंद्र सरकार की एफडीआइ लोन का भी विरोध किया. 13 सूत्री मांगों के समर्थन में एटक नेता प्रमोद शर्मा, सीटू के मोती साह, एक्टू नेता संजय अनुरागी, कर्मचारी यूनियन के प्रेम कुमार, रसोइया संघ के रणधीर कुमार, आंगनबाड़ी नेता ममता कुमारी, रामचंद्र प्रजापति, किसान सभा के अशोक सिंह, शिवदानी सिंह बच्चन, भाकजपा के जिला मंत्री कॉ जितेंद्र कुमार, सीपीआइ एमएल सचिव कॉ चंद्रदेव यादव, फुटपाथ मजदूर संघ के रौशन कुमार सिन्हा, यूथ फेडरेशन के ललन वर्मा, सीटू के धीरेंद्र कुमार, एटक के जनार्दन सिंह सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी संघ के नेताओं ने 13 सूत्री मांगों के समर्थन में रेल एवं सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि इस दौरान यातायात व्यवस्था में आंशिक रुकावट हुई. बाजार एवं हाट भी सामान्य दिनों की भांति खुले रहे. आम हड़ताल के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से जिले भर में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये करने की मांगइधर बीमा कर्मचारी संघ बेगूसराय मंडल के आह्वान पर शुक्रवार को जीवन बीमा कार्यालय लखीसराय में एक दिवसीय हड़ताल हुई और कार्यालय बंद रहे. इस हड़ताल में बेगूसराय मंडल उपाध्यक्ष नवल मंडल, सचिव आशीष कुमार, गिरिजा प्रसाद, सुजीत कुमार, आनंदी कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं स्थानीय बीएसएनएल कार्यालय में बीएसएनएल एंपलाइज यूनियन के नेतृत्व में 12 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया. जिसमें महंगाई पर नियंत्रण के लिए फौरन कदम उठाने, रोजगार पैदा करके बेरोजगारी पर काबू पाने, श्रम कानून के उल्लंघन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाने, मालिकों के हि त में श्रम कानून में संशोधन न किये जान, न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये दिये जाने आदि मांग शामिल थे. मौके पर अशोक मंडल, रामनाथ, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, बटेश्वर पासवान, श्याम किशोर, विशेश्वर पासवान आदि शामिल थे. लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग किया जामहलसी. प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका एवं सहायिका अपनी मांगों को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना का नेतृत्व संघ के उर्मिला कुमारी एवं सचिव बबीता कुमारी कर रहीं थी. धरनार्थियों द्वारा कुछ देर के लिए लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया गया. धरना के बाद अपनी मांग पत्रों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. रामगढ़ चौक प्रतिनिधि के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर यूनियन के संयोजक एटक रामगढ़ चौक नरेश मांझी व चंद्रशेखर सिंह एवं जिला प्रभारी गुरुदेव राय के नेतृत्व में हजारों की सैकड़ों की संख्या में तमाम यूनियन के सदस्यों ने लखीसराय-सिकंदरा एवं लखीसराय-शेखपुरा सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर एटक के रामबालक मांझी, किशोरी बिंद, सीपीआइ के उमा देवी, चंद्रिका प्रसाद निराला, बासुदेव राय, पोखराज केवट, गुलेश्वर मांझी, सुरेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं आंगनबाड़ी सेविका संघ के अध्यक्ष अनिता कुमारी के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में ताला जड़ दिया. जिससे आज कोई भी कामकाज नहीं हो सका. बैंकों में जड़ा रहा ताला, बैरंग लौटे ग्राहकचानन. सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आह्वान पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पर खेमस एवं एटक के कार्यकर्ताओं के द्वारा खेमस के जिलाध्यक्ष कार्तिक वर्मा तथा तटक के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर उपेंद्र कुमार, चंद्रदेव मांझी, शंकर दास, बासदेव मांझी, रामविलास मांझी, माया देवी, पविया देवी, शोभा देवी, ललिता देवी, रिंकु देवी, सुनैना देवी, पूनम देवी, शोभा देवी, संजु देवी, देवनंदन मांझी, मोगल मांझी, मनोज मांझी, रीता देवी, वसंत रजक, लखन लाल सिंह तथा कोमल मांझी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, बेहतर वेतन एवं नयी श्रमिकों और निवेश नीतियों के विरोध में आहूत हड़ताल के कारण शुक्रवार को स्थानीय बाजार सहित क्षेत्र भर के बैंकों में ताला जड़ा रहा. हालांकि सड़कों पर हड़ताल का असर नहीं दिखा और परिवहन सेवा सामान्य नजर आया. बैंकों में हड़ताल के कारण कामकाज ठप रहा. ग्राहकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें