मेदनीचौकी : मंगलवार की रात मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के भिड़हा टाल होते हुए बाढ़ का पानी भिड़हा गांव के कहर टोली, यादव टोली व पूर्वी टोला में प्रवेश कर गया है. गहर टोली में तो लोगों के घरों में पानी आ गया है. ग्रामीणों को एनएच 80 तक आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. टाल क्षेत्र में लगी भदई की फसल पूरी तरह डूब चुकी है.
उधर रसुलपुर गांव में वार्ड नंबर 15 में जलस्तर में काफी कमी बतायी गयी. वार्ड नंबर 14 में भी जलस्तर घटा है जबकि देवघरा चांयटोला में जलस्तर यथावत है. ताजपुर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार गुप्ता व मुखिया प्रतिनिधि अमरदीप कुमार बाढ़-पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर राहत कार्य के तहत वस्त्र वितरण करने की मांग की.