लखीसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के कार्यकाल में नवम एवं दशम वर्ग तक संचालित माध्यमिक विद्यालय के निबंधन दिये जाने को लेकर पटना के बिहार बोर्ड के पदाधिकारी अलख ठाकुर जांच लखीसराय पहुंचे. एडीएम सह जांच टीम के संयोजक किशोरी चौधरी,
मुख्यालय डीएसपी डॉ कृष्ण कुमार, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार एवं माध्यमिक शिक्षा अभियान के डीपीओ नरेंद्र कुमार के साथ सभी जांच के लिए बड़हिया प्रखंड के लोहरा कॉलेज पहुंचा.
इसमें कॉलेज के भवन, रखरखाव की जानकारी लेने के साथ ही टीम ने कई भौतिक सत्यापन किये. जांच टीम ने कॉलेज प्राचार्य आदित्य कुमार से भी पूछताछ की. जांच टीम ने रामबालक सिंह द्रौपदी उच्च विद्यालय, बीएनएमडी माध्यमिक विद्यालय लखीसराय की भी जांच की.
इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि लालकेश्वर प्रसाद द्वारा नवम एवं दशम माध्यमिक विद्यालय को दिये गये निबंधन की जांच के लिए विद्यालय की जांच की जा रही है. इसमें भवन, पठन पाठन के अलावे शिक्षक, बच्चों की उपस्थिति की जांच करनी थी, लेकिन यहां 2016 में ही निबंधन हुआ है, तो इसकी जांच क्या करें. फिर भी सारे कागजात के साथ मंगलवार को बुलाया गया है. जांच टीम के संयोजक सह एडीएम किशोरी चौधरी ने कहा कि 2016 में निबंधन हुआ है. इसका कागजात मेरे पास और जांच टीम के पास है. अभी तो विद्यालय खुला ही नहीं है. सारे कागजात के साथ मंगलवार को सुबह दस बजे प्राचार्य को बुलाया गया है.