लखीसराय : पदाधिकारियों की अहम की लड़ाई में अतिक्रमण अभियान पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. शुक्रवार से शुरू हुए छह दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन इसके लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी सदर प्रखंड के नहीं आने से यह अभियान सुचारू रूप से नहीं चल सका था. वहीं शनिवार को उस पर पूर्ण विराम ही लग गया. शनिवार को अतक्रमण हटाने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के नहीं आने से अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर परिषद के द्वारा लगाये गये सभी कर्मी एवं पुलिस के जवान पहुंच तो गये लेकिन दंडाधिकारी के नहीं आने के कारण सभी कर्मी नगर परिषद से ही लौट गये.
शनिवार को अतिक्रमण नहीं चलाये जाने के बाबत जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के नहीं आने पर अभियान चलाया गया, लेकिन दुकानदारों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शनिवार को बिना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के आये अभियान नहीं चलाया गया. प्रतिनियुकत दंडाधिकारी के नहीं आने को लेकर जिला प्रशासन को लिखा जायेगा. वहीं इस संबंध में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह लखीसराय सदर के अंचलाधिकारी अरूण कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में व्यस्त रहने के कारण वे अतिक्रमण हटाओ अभियान में नहीं जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे बिना कार्यपालक पदाधिकारी के अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल नहीं होंगे़ उनको मिले पत्र में दोनों को साथ रहने की बात कही गई थी लेकिन वे अपने कनीय लोगों को भेज दिया करते हैं़