सूर्यगढ़ा : गुरुवार को स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल में चल रहे पंचायत चुनाव मतगणना के पांचवें दिन टोड़लपुर पंचायत में मुखिया पद पर कुमारी इंदू रानी निर्वाचित घोषित हुई. उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रुकमीणी देवी को 1093 मतों से पराजित किया. इंदू रानी को 2205 एवं रुकमीणी देवी को 1112 मत प्राप्त हुए. उक्त पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद पर पंकज कुमार निर्वाचित घोषित किये गये. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनय साव को 215 मतों से पराजित किया. पंकज को 1082 व विनय को 867 मत प्राप्त हुआ. सरपंच पद पर मीना देवी निर्वाचित हुई.
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीरा देवी को 99 मतों से पराजित किया. मीना देवी को 908 व मीरा देवी को 809 मत प्राप्त हुआ. बरियारपुर पंचायत में मुखिया पद पर राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा निर्वाचित घोषित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गणेश मंडल को 209 मतों से पराजित किया. राजेंद्र कुशवाहा को 749 व गणेश मंडल को 540 मत प्राप्त हुआ. उक्त पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद पर क्रांति देवी निर्वाचित घोषित हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी कों 600 मतों से पराजित किया. क्रांति देवी को 1166 व रीता देवी को 566 मत प्राप्त हुए. जबकि सरपंच पद पर गणेश पासवान निर्वाचित घोषित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उपेंद्र प्रसाद को 52 मतों से पराजित किया. गणेश पासवान को कुल 1058 व उपेंद्र प्रसाद को 1006 मत प्राप्त हुआ. सलेमपुर पूर्वी पंचायत में सरपंच पद पर उर्मिला देवी विजयी हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कबूतरी देवी को 332 मतों से पराजित किया. उर्मिला देवी को 1262 मत प्राप्त हुआ जबकि कबूतरी देवी को 930 मतों से संतोष करना पड़ा. उक्त पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद पर रंजू देवी निर्वाचित घोषित हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ललिता देवी को 276 मतों से पराजित कर दिया. रंजू देवी को 1192 व ललिता देवी को 916 मत प्राप्त हो पाया.