लखीसराय : पिछले दिनों गया जिला में जदयू के विधान पार्षद सदस्य मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी कुमार द्वारा छात्र आदित्य सचदेव की गोली मार कर हत्या कर दी जबकि शुक्रवार को सीवान में एक हिंदी दैनिक अखबार में कार्यरत ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की नृशंस अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के विरोध में शनिवार को एसएफआइ के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन का नेतृत्व राज्य अध्यक्ष दीपक वर्मा कर रहे थे.
राज्य अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद सत्ता पोषित अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. जिस कारण अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. राज्य अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की भी मांग की. पुतला दहन कार्यक्रम में जिला सचिव अमर्त्य सेन, जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार आदि मौजूद थे.