सूर्यगढ़ा : गरमी के महीने में भी विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है. लगातार बिजली कटने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. दिन हो या रात लगातार बिजली कट रही है. कभी लोकल फॉल्ट तो कभी मेंटेनेंस वर्क के नाम पर बिजली कट रही है जिससे उमस भरी गरमी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को भी सूर्यगढ़ा बाजार एवं आसपास के इलाके में दिन भर बिजली गुल रही. इसके पूर्व मंगलवार की रात तेज हवा के बाद सारी रात बिजली गूल रही.
मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक के मुताबिक विभाग मेंटेनेंस वर्क के नाम पर लगातार विद्युत कटौती कर रहा है. उपलब्धता के बावजूद लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है. सूर्यगढ़ा बाजार के लोग शहरी क्षेत्र के लिए निर्धारित दर से विद्युत बिल का भुगतान करते हैं लेकिन उन्हें ग्रामीण इलाके जैसी सुविधा उपलब्ध हो रही है. चेंबर के सदस्य विमल वर्मा के मुताबिक सूर्यगढ़ा इलाके में जर्जर विद्युत तार को अभी तक बदला नहीं गया. हल्की हवा में भी तार टूट कर गिरता है. बाजार में ग्यारह हजार वोल्ट विद्युत तार की गुणवत्ता निम्न है.
हवा के झोके के साथ तार टूटने की आशंका से लोग दहशत के साये में रहने को मजबूर हैं. स्वर्ण व्यवसायी शंभु वर्मा के मुताबिक बिजली बिल के भुगतान के बावजूद उपभोक्ता को बिजली नहीं मिल पा रहा है. समाजसेवी प्रभाकर सिंह के मुताबिक विभागीय पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक अवैध वसूली में लगे रहते हैं. व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा.