चौकसी. झाझा स्टेशन पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने ट्रेनों में की जांच
Advertisement
शराब के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार
चौकसी. झाझा स्टेशन पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने ट्रेनों में की जांच शराब बंदी को लेकर जिले का पुलिस व आवकारी महकमा लगातार अभियान चला रही है. सोनो-चकाई मार्ग के ओयरा पेट्रोल पंप के समीप ढाबा पर पुलिस टीम ने तड़के तीन बजे छापेमारी कर शराब बरामद की. वहीं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने […]
शराब बंदी को लेकर जिले का पुलिस व आवकारी महकमा लगातार अभियान चला रही है. सोनो-चकाई मार्ग के ओयरा पेट्रोल पंप के समीप ढाबा पर पुलिस टीम ने तड़के तीन बजे छापेमारी कर शराब बरामद की. वहीं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने झाझा स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में सर्च अभियान चलाते हुए कई बाेगी से शराब बरामद की.
सोनो : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला स्तर पर गठित पुलिस टीम के द्वारा बुधवार के तड़के सुबह 3 बजे थाना क्षेत्र के ओयरा पेट्रोल पंप के समीप स्थित जय हिंद ढाबा में शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी की गयी. ढाबा के बगल की झाड़ियों में छिपा कर रखे गए विदेशी शराब की 22 बोतलों को पुलिस ने मौके से बरामद किया. ढाबा के मालिक 55 वर्षीय विद्या सिंह व उनके 30 वर्षीय पुत्र संजीव सिंह को शराब बेचने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया.
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जिला से गठित टीम के साथ पुलिस बल को लेकर वे सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर ओयरा गांव के समीप स्थित उक्त ढाबा में छापेमारी किये. पास के झाड़ी में ढाबा मालिक द्वारा छिपा कर रखे गए रॉयल स्टैग नामक शराब के 750 एमएल वाले 4 बोतल व इंटीरियर ब्लू नामक शराब के 350 एमएल वाले 18 बोतल को पुलिस ने बरामद किया.
शराब रखने व उसकी बिक्री को लेकर ढाबा मालिक पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा उक्त मामले में प्राथमिकी की जा रही है. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शराबबंदी को लेकर पुलिस सक्रियता दिखा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement