लखीसराय : जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर पंचायत में देवघरा निवासी कपिलदेव दास ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का दबाब देने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि 17 अप्रैल को देवघरा गांव स्थित कुमोद कुमार के दरवाजे पर एक मुखिया प्रत्याशी द्वारा बैठक बुलायी गयी थी.
बैठक में उक्त प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए दबाब डाला जा रहा था. जब आवेदक ने इसका विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गयी. आवेदक ने लोकतंत्र के इस महापर्व में स्वतंत्र व भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने व सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इधर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि मामला राजनैतिक है. घटना के दिन गांव के लोग एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए बैठक कर रहे थे. आवेदक निवर्तमान मुखिया के समर्थक हैं. उनके द्वारा विरोध करने पर विवाद बढ़ा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.