विधायक ने किया विद्यालय का उद्घाटन फोटो संख्या:08-उद्घाटन करते विधायक बड़हिया. बड़हिया नगर के इंदुपुर में स्तरीय शिक्षण संस्थान के रूप में रेसीडेंसियल आइडियल काॅनवेंट पब्लिक स्कूल का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता समाजवादी चिंतक शिव बालक सिंह ने की तथा मंच संचालन रामप्रवेश सिंह ने किया. न्यू आदर्श विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार और आइडियल काॅनवेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मनीष कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर नवोदय विद्यालय बड़हिया के प्राचार्य डाॅ सचित कुमार ने वेद का उदाहरण देते हुए विद्या और शिक्षा के अंतर को रेखांकित किया. उन्होंने स्कूल खोलने के लिए जरूरी बातों पर गौर करने का हवाला देते हुए कहा कि संस्थापक को मिशन विजन, वैल्यूज, स्ट्रैटजिक प्लानिंग और प्रोपर मोनेटरिंग पर ध्यान रखना चाहिये. इस अवसर पर छात्रा श्वेता , सुमन, खुशी, राष्ट्र गाण , सिमरन आदि ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. श्वेता, इशिका, अमृता, सिमरन, खुशी ने प्रेम रतन धन पायो गाना पर डांस किया. मौके पर शिक्षक मिथलेश प्रसाद सिंह, गोविंद भविष्य भारतीय के डायरेक्टर पंकज सिंह, वतेंद्र सिंह, महेश्वरी सिंह सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर अरविंद सिंह, गुलाब सिंह, सागर सिंह, भोपाल सिंह, मणिकांत सिंह, व्रजदेव प्रसाद शर्मा, राम स्नेही सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर पंचायत चुनाव का लिया जायजालखीसराय. समाहरणालय के एनआइसी सभागार में गुरुवार को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक, डीआइओ, डीपीओ एवं कार्मिक पदाधिकारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कर्मियों को मतदान केंद्र पर कैसे भेंजे, किस व्यवस्था से भेंजे. वीडियो कांफ्रेसिंग में चुनाव पर्यवेक्ष अजय कुमार, जिला पंचायती पदाधिकारी मंजू प्रसाद, भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.तीन घर जलेसूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के मानूचक गांव में तीन घर जल गये. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मानूचक गांव निवासी रीना भारती पति रामजी पासवान, मधुरेश पासवान व युगल पासवान के घर में आग लगने से लगभग एक लाख का घरेलू समान जल गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका . घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने मौके पर पहुंच कर जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को पीडि़त परिवार को खाद्य सामग्री देने का निर्देश दिया. जकड़पुरा पंचायत के निवर्तमान मुखिया कृष्णनंदन पासवान ने पीडि़त परिवार से मिल कर घटना की जानकारी ली तथा सांत्वना दी.जब्त शराब को डिपो भेजा गया लखीसराय. राज्य सरकार द्वारा पूर्ण शराब बंदी के एलान के बाद जिले में जब्त विदेशी शराब को शेखपुरा डिपो भेजा जायेगा. उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा ने बताया कि मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव ने पत्र जारी कर सभी जब्त विदेशी शराब को ब्रांड के अनुसार गिन कर जमा करने का निर्देश दिया था. गुरुवार को दिन भर जब्त शराब की ब्रांड एवं वजन के अनुसार गिनती की गयी. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 33 लाइसेंसी दुकानों में से मात्र छह दुकानों से ही शराब मिला था. जिन दुकानों से शराब जब्त किया गया था. उसमें हलसी से विहस्की को 750 एमएल वाली 90 बोतल ,375 एमएल की 249 बोतल,180 एमएल की 180 बोतल जबकि रम का 750 एमएल की 120 बोतल, 375 एमएल की 1447 एवं 180 एमएल की 175 बोतल ,विद्यापीठ चौक स्थित दुकान से विहस्की के 750 एमएल की 784 बोतल ,375 एमएल की 1605 ,180 एमएल की 4799 ,वहीं रम की 750 एमएल की 24 बोतल,375 एमएल की 221 बोतल ,180 एमएल की 469 बोतल के अलावे वोदका का 180 एमएल की 37 बोतल जबकि बीयर का 88 बोतल,जमुई मोड़ स्थित विदेशी शराब की दुकान से विहस्की के 750 एमएल की 115 बोतल,375 एमएल की 1586 बोतल ,180 एमएल की 1824 बोतल जबकि रम का 750 एमएल की 29 बोतल , 375 एमएल की 666 बोतल ,180 एमएल की 1405 बोतल , नगर परिषद क्षेत्र की दुकान से विहस्की की 750 एमएल की 75 बोतल ,375 एमएल की 872 बोतल , 180 एमएल की 3150 बोतल जबकि रम का 750 एमएल की 07 बोतल , 375 एमएल की 24 बोतल,दरियापुर स्थित कम्पोजिट दुकान से विहस्की की 750 एमएल की 12 बोतल , 375 एमएल की 528 बोतल , तेतरहट स्थित कम्पोजिट दुकान से विहस्की की 375 एमएल की 60 बोतल ,180 एमएल की 427 बोतल अलग अलग ब्रांडों के थे. उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा ने बताया कि जिले में पूर्ण रूप से शराब बंदी जारी है. अभी तक कहीं से भी शराब बेचने या पीने से संबंधित कोई भी घटना सामने नहीं आयी है. उन्होंने बताया कि जब्त शराब में विहस्की 4530.18 लीटर, रम 1388.67 लीटर, जिन 15 लीटर, वोदका 42.28 एवं बीयर 57.2 लीटर शुक्रवार को प्रधान सचिव के आदेशानुसार विशेष गाड़ी से शेखपुरा भेज दिया जायेगा.वित्त रहित शिक्षकों को चुनाव कार्य से अलग रखने की मांगलखीसराय. लोजपा के जिलाध्यक्ष जान मिल्टन पासवान ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्य से वित्त रहित कॉलेज कर्मियों को अलग रखने की मांग की है. राज्य निर्वाचन आयोग को दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि बिहार के सैकड़ों ऐसे महाविद्यालयों के शासी निकाय में एमएलए, एमपी व एमएलसी सदस्य के रूप में रहते हैं. ऐसे महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के द्वारा चुनाव कार्य को प्रभावित किया जा सकता है. ऐसे कर्मियों को चुनाव कार्य में लगाये जाने से चुनाव की निष्पक्षता भंग हो सकती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
विधायक ने किया वद्यिालय का उद्घाटन
विधायक ने किया विद्यालय का उद्घाटन फोटो संख्या:08-उद्घाटन करते विधायक बड़हिया. बड़हिया नगर के इंदुपुर में स्तरीय शिक्षण संस्थान के रूप में रेसीडेंसियल आइडियल काॅनवेंट पब्लिक स्कूल का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता समाजवादी चिंतक शिव बालक सिंह ने की तथा मंच संचालन रामप्रवेश सिंह ने किया. न्यू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement