13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में गुजरी अग्निपीड़ित परिवार की रात

खुले में गुजरी अग्निपीड़ित परिवार की रात फोटो संख्या:05- अग्नि पीडि़त परिवार को खाद्यान्न एवं कपड़ा देते जिप सदस्य अमित सागर बुधवार की देर शाम जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा चंद्र टोला में चूल्हे से निकली चिनगारी से आधा दर्जन परिवार हो गये तबाह घर में रखी नकदी सहित अनाज, कपड़ा सब कुछ […]

खुले में गुजरी अग्निपीड़ित परिवार की रात फोटो संख्या:05- अग्नि पीडि़त परिवार को खाद्यान्न एवं कपड़ा देते जिप सदस्य अमित सागर बुधवार की देर शाम जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा चंद्र टोला में चूल्हे से निकली चिनगारी से आधा दर्जन परिवार हो गये तबाह घर में रखी नकदी सहित अनाज, कपड़ा सब कुछ जल कर राख चुनावी मौसम में मदद को कई हाथ आगे आये,जिप सदस्य ने दी सहायता घटना के 18 घंटा बाद भी किसी भी पदाधिकारी या सरकारी कर्मी ने नहीं ली पीडि़त परिवारों की सुधि प्रतिनिधि4लखीसरायजिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा चंद्रटोला गांव में आधा दर्जन अग्नि पीडि़त परिवार सदमे से उबर नहीं पाये हैं. सरकारी सहायता की आस इन परिवारों ने खुले में रात जग कर गुजारी. अगलगी में घर में रखी नकदी सहित अनाज, कपड़ा, बरतन सब कुछ तबाह हो गया. ज्ञात हो कि बुधवार को रामाशीष महतो के पुत्र मंजय महतो के घर खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिनगारी ने आसपास के आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया था. दो घंटे बाद सूर्यगढ़ा से दमकल आया. जब तक लोग आग पर काबू पाते, मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करने वाले आधा दर्जन परिवारों का सब कुछ जल चुका था. मंजय महतो के घर अटैची में रखे 30 हजार रुपये नकद सहित सिलाई मशीन व अन्य समान अग्नि कांड की भेंट चढ़ गया. केदार महतो के घर के आगे रखा पंपिंग सेट भी आग की चपेट में आ गया. पीडि़त रविंद्र महतो, योगेंद्र महतो, राजेश महतो, दलेश्वर महतो, किशन महतो, हरदेव महतो,दीपक महतो आदि के पास न खाने का अनाज बचा है और न ही तन ढ़कने का कपड़ा. घटना के 18 घंटे बाद तक कोई पदाधिकारी या सरकारी कर्मी ने इन अग्नि पीडि़त परिवारों की सुधि नहीं ली है. जिला पार्षद अमित सागर ने घटना स्थल जाकर पीडि़त परिवारों को अनाज के अलावा कपड़ा उपलब्ध कराया. एमओ के निर्देश पर स्थानीय डीलर गौरी शंकर महतो ने पीडि़त परिवारों को 50 किलो खाद्यान्न दिया है. इधर जदयू नेता प्रवीण कुमार पंकज ने पीडि़त परिवारों को तत्काल सरकारी नियमानुकूल सहायता एवं इंदिरा आवास देने की मांग जिला प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें