सिमुलतला : स्वामी विवेकानंद नर्सिंग स्कूल सिमुलतला की छात्राओं एवं थाना क्षेत्र के बनगांवा गांव की कुछ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को शराब बंदी अभियान को लेकर एक जुलूस निकाली गयी. जुलूस असहना मोड़, सिमुलतला बाजार,लौहिया चौक,सिमुलतला थाना सहित क्षेत्र के कई गलियों व मुहल्लों में गयी और लोगों को शराब बंदी का संदेश दिया. मद्य निषेध से संबंधित तख्ती हाथों के लिए ये महिलाएं ने नारे लगाये.
इस जुलूस के स्वामी विवेकानंद स्कूल पहुंचने के पश्चात संस्थान के निदेशक डा.यूपी गुप्ता ने सभी महिलाओं को सम्मानित किया. साथ ही अभियान को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर अपने संबोधन में डा. गुप्ता ने कहा कि समाज में फैले विभिन्न प्रकार की बुराईयों और अपराध की जड़ सिर्फ शराब है और यह मानव के लिए एक अभिशाप है. समाज में दर्जनों ऐसे उदाहरण दर्ज है,
जिनके परिवार की खुशियां सिर्फ शराब के कारण छिन गयी है. सरकार शराब बंदी से संबंधित ठोस कानून बनाया है और इसे सख्ती से लागू करने का प्रयास भी कर रही है. इस अभियान में आप सबों की भागीदारी अमृत के समान है. मौके पर नर्सिंग शिक्षिका सुनीता कुमारी, रेखा कुमारी, राखी टुडू, छात्रा रीता, पूजा, नर्मदा, पूनम, सोनी, ममता, प्रिया, प्रीति, अंजली, नीलम के अलावे संस्थान कर्मी लाल बहादुर यादव, जैकी कुमारी, अजय राज सहित अन्य मौजूद थे