लखीसराय : बुधवार की देर रात डीटीओ आलोक कुमार, खनन पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता भानू प्रकाश के नेतृत्व में अवैध रूप से बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर के खिलाफ समाहरणालय के समीप सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान जमुई के रास्ते झारखंड से आने वाले बालू लदे वाहन के कागजात की जांच की गयी तथा बालू का मिलान कराया गया.
खनन पदााधिकारी ने बताया कि बिहार में बालू पर प्रतिबंघ के बावजूद कुछ ट्रैक्टर मलिकों के द्वारा अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर रात में ढुलाई करने की सूचना पर जांच की गयी. इसमें अवैध रूप से किऊल नदी का बालू पाये जाने पर उसके कागजात की जांच करने का निर्देश कर्मी को दिया गया. किसी भी हालत में बालू की अवैध ढुलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस को जांच का आदेश दिया गया है. इधर प्रशासन के सख्त रवैये से वाहन मालिक में हड़कंप मच गया है.