सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत
Advertisement
दुर्घटना. जिले में कई जगह खतरनाक मोड़, नहीं है सुरक्षा का कोई इंतजाम
सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत जिले में सड़क हादसाें का दौर लगातार जारी है. पिछले महीनों में कई सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं व कई की मौत हो चुकी है. इसका कारण विभिन्न जगहों पर खतरनाक मोड़ व यहां पर बोर्ड का नहीं लगाया जाना बताया जा […]
जिले में सड़क हादसाें का दौर लगातार जारी है. पिछले महीनों में कई सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं व कई की मौत हो चुकी है. इसका कारण विभिन्न जगहों पर खतरनाक मोड़ व यहां पर बोर्ड का नहीं लगाया जाना बताया जा रहा है.
चंद्रमंडीह : सड़क दुर्घटना में घायल दो मजदूर की मौत बीते संध्या इलाज के दौरान हो गया.
बताते चलें कि तीन दिन पूर्व प्रखंड क्षेत्र स्थित चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर विशनपुर गांव के समीप सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर एक टूरिस्ट वाहन के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जख्मी मजदूर थाना चकाई थाना क्षेत्र के रहिमा निवासी सिमोन मरांडी तथा चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी रमेश टुडू था . घटना के उपरांत लोगों द्वारा उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल देवघर ले जाया गया था़ जहां इलाज के दौरान दोनो की मौत हो गयी़
अधेड़ घायल : बड़हिया. गंगासराय गणेश मंदिर के पास एनएच 80 पर फदरपुर ग्रामवासी 50 वर्षीय साइकिल सवार महेश साव एक अज्ञात पिकअप वैन से टकरा कर बुरी तरह घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement