सूर्यगढ़ा : दूध व्यवसाय के हिसाब में गड़बड़ी को लेकर दूध माकप पर गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम समीपवर्ती शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया महावीर चौक पर दूध नाप कर वापस लौट रहे उपेंद्र यादव के मजदूर काजी टोला निवासी रामाशीष यादव उर्फ मुंडा पर गोली से जान लेवा हमला किया गया.
इसमें मुंडा बाल बाल बच गया. जानकारी के अनुसार कटेहर निवासी उपेंद्र यादव एवं गुड्डू सिंह के बीच दूध कारोबार में हुए विवाद को लेकर आक्रोशित होकर गोली चलायी गयी है. हालांकि दोनों के बीच मेल मिलाव की बात की जा रही है. शाम्हो थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि नहीं की है.