सोनो के फरका गांव स्थित दो दवा दुकान में छापेमारी जब्त की गयी दुकान की सारी दवाएफोटो 15(जब्त दवा की सूची बनाते पदाधिकारीगण),15ए (दुकान से जब्त किया गया दवा)सोनो. जिला स्तरीय औषधि निरीक्षक टीम द्वारा बुधवार को थाना क्षेत्र के केशोफरका गांव में दो दवा दुकान में छापामारी किया गया़ धावा दल के अधिकारीगण यह देख हैरान रह गए कि दोनों ही दुकान बिना नाम व बिना लाइसेंस के संचालित था़ चूंकि दुकान का लाइसेंस नही था इसलिए दुकान में जो दवा थी उनके बिल वगैरह भी नही थे़ बड़े पैमाने पर दवा रख कर उसकी खुलेआम बिक्री होने वाले इस दुकान का न तो कोई नाम है और न ही अनुज्ञप्ति़ गठित टीम में मौजूद जमुई के लाइसेंस आथोरिटी अधिकारी ए के सिंह व दंडाधिकारी के रूप में जिला गव्य विकास पदाधिकारी अजीत कुमार की मौजूदगी में जिला औषधि निरीक्षक धनंजय कुमार व अनिल कुमार प्रसाद द्वारा अवैध दुकान में रखे हजारों मूल्य की दवा को जब्त कर लिया गया़ हलांकि मौके से दुकानदार संतोष कुमार गुप्ता व पवन गुप्ता खिसकने में कामयाब रहे़ वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक द्वारा दोनों अवैध दुकान के मालिक संतोष व पवन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी़ इस बीच दवा को जब्त करने के दौरान टीम के पदाधिकारियो को परिजन के विरोध का भी सामना करना पड़ा़ जब्त दवाओं में अधिकांश विभिन्न प्रकार के टेबलेट व कैप्सूल थे़ पदाधिकारियों ने बताया कि जब्त दवा से सेंपल लेकर उसकी प्रायोगिक जांच करायी जायेगी़ दरअसल दुकान के लाइसेंस नही रहने के कारण जब्त दवा का बिल भी उपलब्ध नही था. लिहाजा दवा असली है या नकली इसकी जांच कराना अधिकारियो के लिए आवश्यक हो गया है़ पदाधिकारियों ने बताया कि जिला औषधि निरीक्षक द्वारा दोनों अवैध दवा दुकानदारों पर सुसंगत धाराओ के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ जांच टीम के पदाधिकारियों के साथ एस आई अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में महिला पुलिस सहित अन्य पुलिस बल भी था़ समाचार संप्रेषण तक जब्त दवा की सूची बनाया जा रहा था़ बताते चलें कि सूबे में व्यापक पैमाने पर नकली दवा के कारबार व कई दुकानों में अन्य कई प्रकार की अनियमितता की सूचना के बाद सरकार के निर्देश पर राज्य व जिला स्तर पर दवा दुकानों में औचक निरीक्षण हेतु औषधि निरीक्षक टीम बनाया गया है़ इस टीम द्वारा गत माह से ही दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ जिला के विभिन्न जगहों पर स्थित दवा दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है़ अभियान के दौरान कई दुकानों में व्यापक अनियमितता भी पायी गयी है़ इधर फरका स्थित अवैध दवा दुकान में छापेमारी की खबर फैलते ही प्रखंड के दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है़जांच के दायरे में कई मानकसोनो-जिला स्तर पर गठित दवा निरीक्षक टीम द्वारा दवा दुकानों में निरीक्षण के दौरान कई चीजों की जांच के दायरे में रखी जा रही है़ पदाधिकारियों ने बताया कि सर्व प्रथम दुकान के लाइसेंस की जांच जरूरी है. जिसमें यह भी देखना है कि लाइसेंस अद्यतन है या नही़ दुकान में जो दवा रखी गयी है उसका स्रोत भी पता करना आवश्यक है तभी इस बात का पता चल पाता है कि उक्त दवा अवैध तो नहीं है़ दुकानदारों द्वारा बिक्री की जा रही दवा का रसीद ग्राहकों को दिया जा रहा है की नहीं यह भी जांच का विषय होता है़ इसके अलावे दवा का भंडारण सहित तमाम मानकों को भी ध्यान में रखा जाता है़ विशेष तौर पर नकली दवा के खिलाफ चलाये जा रहे इस जांच अभियान के दौरान कुछ दवाओं के सैंपल प्रायोगिक जांच के लिए भी भेजा जा सकता है़
BREAKING NEWS
Advertisement
सोनो के फरका गांव स्थित दो दवा दुकान में छापेमारी
सोनो के फरका गांव स्थित दो दवा दुकान में छापेमारी जब्त की गयी दुकान की सारी दवाएफोटो 15(जब्त दवा की सूची बनाते पदाधिकारीगण),15ए (दुकान से जब्त किया गया दवा)सोनो. जिला स्तरीय औषधि निरीक्षक टीम द्वारा बुधवार को थाना क्षेत्र के केशोफरका गांव में दो दवा दुकान में छापामारी किया गया़ धावा दल के अधिकारीगण यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement