मकर संक्रांति में स्नान बेला की प्रधानता प्रतिनिधि, लखीसरायमकर संक्रांति त्योहार में पुण्यमय स्नान बेला की प्रधानता है. पुण्यदायक स्नान का काल मकर राशि पर सूर्य प्रवेश की बेला से प्रारंभ होकर 20 घड़ी तक अर्थात आठ घंटे तक तक रहता है. इस वर्ष 15 जनवरी को प्रात: काल 7.30 बजे से पुण्यदायक स्नानकाल प्रारंभ होता है. इसी बेला से शिशिर ऋतु की शुरुआत होती है. संक्रांति गंगा नदी में फलप्रद होता है. गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट तीर्थराज प्रयाग में संक्रांति का स्नान विशेष फलदायी माना गया है. इसके अलावे गंगा व सागर के संगत स्थल गंगासागर तीर्थ में संक्रांति का स्नान सर्वाधिक फलप्रद माना जाता है. मकर संक्रांति में स्नान व दान का विशेष महत्व है. इस बार देर रात से 15 की सुबह 7.30 बजे तक संक्रांत रहेगा. उक्त बातें ज्योतिषाचार्य उमाशंकर व्शस जी ने कही. जयंती पर याद किये गये स्वामी विवेकानंद फोटो संख्या:01-स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर पुष्प अर्पित करते लोग.लखीसराय. नेहरू युवा केंद्र लखीसराय द्वारा नेहरू विकास समिति झिनौरा में बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती सप्ताह कार्यक्रम सांस्कृतिक दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाट किसान सलाहकार अरुण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर हेना तब्बसुम सहित कई वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के बारे में अपने विचार रखे और उनके बताये मार्ग पर चलने की अपील की. .कार्यक्रम में ब्यूटी कुमारी को प्रथम, मौसमी कुमारी को द्वितीय तथा अनु कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं समाजसेवी सुजीत कुमार के लखीसराय प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित आवास पर स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया. मौके पर उपस्थित बक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और आदर्शों से सीख लेने की अपील की.समाजसेवी सुजीत कुमार ने कहा कि युवाओं को आत्म निर्भर होना पड़ेगा. आज हमारे देश को ऐसे कर्मठ ,ईमानदार और समर्पित युवा की आवश्यकता है जो देश को एक राजनैतिक दिशा दे सके. मौके पर बुलेट पासवान,संजय पासवान,संजय यादव,बजरंगी पासवान,नीतीश कश्यप,मनीष कुमार,आशुतोष कुमार,रामविकास सिंह,कृष्णा कुमार आर्य,हीरा सिंह,ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे. हर कदम पर खतरा, कैसे हो सुरक्षित सफर फोटो संख्या:02-गढ़ी विशनपुर के समीप एनएच पर रखा बालूफोटो संख्या:03-किऊल मोड़ के समीप एनएच पर रखा बालूफोटो संख्या:04-शहर की सड़क पर फर्राटे भरता ट्रिपल लोड बाइक सवारफोटो संख्या:05-ओवर लोड वाहन प्रतिनिधि, लखीसराय शहर के मुख्य सड़क व लिंक रोड के अलावे जिला से होकर गुजरने वाली एनएच 80 पर हर कदम सड़क पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जगह-जगह बालू ,गिट्टी के ढेर हैं, तो कहीं सड़क पर ही मरा हुआ जानवर कई-कई दिनों तक पड़ा रहता है. इन्हें हटाने की किसी भी स्तर से प्रयास नहीं किया जाता. शाम ढलते ही मुसीबत और बढ़ जाती है. सड़क पर बड़े वाहनों का कब्जा बढ़ जाता है. जहां-तहां सड़क के दोनों ओर ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाहन कतारबद्ध खड़े कर दिये जाते हैं. इन दिनों विभिन्न हिस्सों में माकान बनाने व मरम्मत का कार्य चल रहा है. कई जगहों पर बीच सड़क पर ही बिल्डींग मेटेरियल रखा गया है. यहां तक की लोग सड़क पर टायर वगैरह रखकर सड़क पर ही गृह निर्माण के लिए सीमेंट वगैरह मिकसिंग का कार्य करते हैं. आसपास के लोग इस मनमानी का विरोध करना तो दूर बोलने तक से कतराते हैं. हां इससे होने वाली परेशानी बताना वे नहीं भुलते. उन्हें डर होता है कि कहीं कुछ बोल देंगे तो नाहक में परोसी से विवाद बढ़ जायेगा. श्राद्ध एवं अन्य यज्ञ प्रयोजन में एनएच तक का अधिकांश भाग अतिक्रमण की चपेट में रहता है. रात के अंधेरे में सड़क हादसे की आशंक ा बनी रहती है. ट्रैफिक नियमों की होती है अनदेखीसड़कों पर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अंदेखी होती है. परिवहन विभाग के द्वारा लगातार प्रयास के बावजूद जिले भर की सड़कों पर नियमों को ताक पर रखकर चालक द्वारा वाहनों का परिचालन किया जाता है. सड़क पर चार पहिया वाहनों का कब्जा होता है.वेतरतीब ढंग से वाहन के परिचालन से अक्सर हादसा होता है. वाहन चालक लगातार सुरक्षा मानकों की अंदेखी कर रहे हैं. इन बातों का रखें ख्याल*वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करे एवं दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखें.*सुरक्षा नियमों का ध्यान रखते हुए अनुशासित तरीके से वाहन चलायें.*बाइक चलाने वाले दोनों व्यक्ति हेलमेट पहनें.*18 वर्ष से कम उम्र के युवा दो पहिया या चार पहिया वाहन न चलायें.*अपने पड़ोसी व सहयोगी को भी ट्रैफिक नियमों की जानकारी दें.
BREAKING NEWS
Advertisement
मकर संक्रांति में स्नान बेला की प्रधानता
मकर संक्रांति में स्नान बेला की प्रधानता प्रतिनिधि, लखीसरायमकर संक्रांति त्योहार में पुण्यमय स्नान बेला की प्रधानता है. पुण्यदायक स्नान का काल मकर राशि पर सूर्य प्रवेश की बेला से प्रारंभ होकर 20 घड़ी तक अर्थात आठ घंटे तक तक रहता है. इस वर्ष 15 जनवरी को प्रात: काल 7.30 बजे से पुण्यदायक स्नानकाल प्रारंभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement