केंद्रीय स्वच्छता व पेयजल मंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना को घरातल पर उतारने में तेजी लाएं
लक्ष्मीपुर : केन्द्र सरकार द्वारा बिहार प्रदेश के लिए घोषित किये गये विशेष पैकेज में कोई कटौती नहीं होगी. उक्त बातें केंद्रीय स्वच्छता व पेयजल मंत्री रामकृपाल यादव ने प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को झाझा विधायक डा रविंद्र कुमार यादव का नागरिक अभिनंदन समारोहपूर्वक के दौरान अपने सम्बोधन में कहा. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव अपने सम्बोधन में कहा कि जिस विश्वास के साथ आप सबों ने डा रविंद्र यादव को जिताया है.
आप सबों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं होगी, यह हमारा वादा है. उन्होंने कहा कि यह इलाका दलितों, पिछड़ों, गरीबों व किसानों का इलाका है. यहां पीने का शुद्ध पानी एवं सिंचाई की भारी किल्लत है. मुझे अफसोस होता है कि इसी इलाके का राज्य एवं केंद्र में सिंचाई मंत्री रह चुके हैं, फिर भी यहां समस्या बरकरार है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजना चालू किया है.
जिसमें स्वच्छता, सिंचाई, बिजली, जन-धन योजना, कौशल विकास योजना सहित कई योजना हैं. मंत्री श्री यादव ने केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार इन सारी योजना को चालू कराने के लिए राज्य सरकार को पैसे दे दी है. केंद्र का काम है पैसे देना राज्य का काम है योजना को धरातल पर लाना. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया कि केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना को घरातल पर उतारने में तेजी लाएं.