11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव की आहट से क्षेत्र में बढ़ी सरगरमी

पंचायत चुनाव की आहट से क्षेत्र में बढ़ी सरगरमीजमुई . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आहट से ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक हलचल शुरू हो गयी है. जानकारी के अनुसार इस वर्ष अप्रैल में पंचायत चुनाव होने की संभावना है और चुनाव में मतदान के जरिये ग्रामीण अपनी सरकार चुनेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में धीरे-धीरे चुनावी सरगरमी तेज […]

पंचायत चुनाव की आहट से क्षेत्र में बढ़ी सरगरमीजमुई . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आहट से ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक हलचल शुरू हो गयी है. जानकारी के अनुसार इस वर्ष अप्रैल में पंचायत चुनाव होने की संभावना है और चुनाव में मतदान के जरिये ग्रामीण अपनी सरकार चुनेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में धीरे-धीरे चुनावी सरगरमी तेज होने लगी है. पंचायत चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी आरक्षण रोस्टर का इंतजार कर रहे हैं. आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद वे अपनी रणनीति में जुट जायेंगे. चुनाव लड़ने वाले नये-पुराने सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गये हैं. भौगोलिक सीमा नहीं बदलेगीसरकारी तौर पर मिली जानकारी के अनुसार इस बार होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायतों की भौगोलिक सीमा में कोई बदलाव नहीं होगा और विधानसभा चुनाव के वोटर लिस्ट पर ही पंचायत चुनाव होगा. बताते चलें कि जिले में कुल 153 पंचायत हैं. ग्रामीण मतदाताओं के द्वारा 153 मुखिया,193 पंचायत समिति,20 जिला पार्षद,153 सरपंच,1963 पंच व 1963 वार्ड सदस्य को चुना जायेगा. पंचायत चुनाव को लेकर फरवरी माह के अंत तक अधिसूचना जारी होने की संभावना है.प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरूआगामी अप्रैल-मई माह में होने वाले पंचायत चुनाव को ले कर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी चर्चा भी शुरू हो चुकी है. अभी से ही पंचायत चुनाव को लेकर शह और मात का खेल गुपचुप तरीके से शुरू हो चुका है. ग्रामीण भी अच्छे पंचायत प्रतिनिधि के चुनाव को ले कर अपना मन बना रहे है.जिले में पंचायती राज व्यवस्था पंचायत की कुल संख्या – 153मुखिया का कुल पद-153 पंचायत समिति सदस्य की कुल संख्या – 193 जिला परिषद सदस्य की कुल संख्या-20सरपंच की कुल संख्या -153 वार्ड सदस्य की कुल संख्या -1963 पंच की कुल संख्या- 1963 चुनावी प्रक्रिया मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन प्रखंड कार्यालय और पंचायत भवन पर कर दिया गया है. 18 जनवरी तक कोई भी आपत्ति दर्ज कर सकता है.इसके पश्चात आपत्ति का निपटारा किया जायेगा.मतदाता सूची का प्रकाशन 25 जनवरी 2016 को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन पंचायत के वार्डवार प्रकाशित कर दी जायेगी. कहते हैं जिला पंचायती राज पदाधिकारी इस बाबत जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो.शोएब ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. छह जनवरी को आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के लिए पदवार आरक्षण रोस्टर को अनुमोदन देने के पश्चात प्रकाशित कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें