28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मननपुर में दानापुर-टाटा एक्स.पर पथराव

जख्मी महिला यात्री ने मजिस्ट्रेट को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की झाझा: झाझा-किऊल रेल खंड पर रेल यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. शनिवार को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष टिकट चेकिंग अभियान के विरोध में उपद्रवियों ने झाझा-किऊल रेल खंड के मननपुर स्टेशन पर डाउन दानापुर-टाटा एक्सप्रेस के एसी बोगी […]

जख्मी महिला यात्री ने मजिस्ट्रेट को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की

झाझा: झाझा-किऊल रेल खंड पर रेल यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. शनिवार को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष टिकट चेकिंग अभियान के विरोध में उपद्रवियों ने झाझा-किऊल रेल खंड के मननपुर स्टेशन पर डाउन दानापुर-टाटा एक्सप्रेस के एसी बोगी पर पथराव किया तथा अनाधिकृत रूप से सवार होकर वैध टिकट के साथ यात्र करने वालों को भी परेशान किया. किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट बीबी गुप्ता ने झाझा स्टेशन पहुंच कर जीआरपी व आरपीएफ को जमकर फटकार लगायी. साथ ही दानापुर रेल प्रबंधक व डीसीएम पर प्राथमिकी दर्ज करने का मौखिक निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार को झाझा स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग चलाने के उद्देश्य से किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट बीबी गुप्ता 8184 डाउन दानापुर-टाटा सुपर एक्सप्रेस के एसी बोगी में दल-बल के साथ किऊल स्टेशन पर चढ़े. जब ट्रेन मननपुर स्टेशन पहुंची तो उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी एवं अवैध रूप से एसी बोगी में सवार हो गये. पत्थरबाजी में उक्त ट्रेन में सफर कर रहे डॉ रजनी सिन्हा जख्मी हो गयी. इस संबंध में डॉ रजनी सिन्हा ने ट्रेन में उपस्थित मजिस्ट्रेट को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की. हालांकि जीआरपी के पास लिखित सूचना नहीं होने की वजह से मामला दर्ज नहीं हो सका.

चेकिंग से अफरा-तफरी

झाझा . किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट बीबी गुप्ता की उपस्थित में झाझा अप एवं डाउन प्लेटफार्म पर शनिवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. टिकट चेकिंग अभियान से बिना रेल टिकट यात्र कर रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना गया. विभिन्न रेल गाड़ियों में टिकट चेकिंग के दौरान कई लोग पकड़े गये. मौके पर सीआइटी जर्नादन पांडेय, एम चौधरी, देव पासवान, सहायक सीआइटी बी नाथ, एके सिन्हा, एके हांसदा, बीके मरांडी, सीडी डुडी, एसएस प्रसाद, राकेश कुमार, योगेंद्र पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें