10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान-अधिकिसान-अधिकारी आमने-सामने

संग्रामपुर: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव सुरेंद्र यादव ने कहा है कि किसानों के लिए आज तक जो भी सरकारी घोषणाएं की गयी है वह मात्र छलावा है. इस वर्ष किसानों के लिए सरकार ने सुखाड़ की मार पर मरहम लगाने के लिए डीजल अनुदान देने की घोषणा की थी. किसानों ने […]

संग्रामपुर: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव सुरेंद्र यादव ने कहा है कि किसानों के लिए आज तक जो भी सरकारी घोषणाएं की गयी है वह मात्र छलावा है. इस वर्ष किसानों के लिए सरकार ने सुखाड़ की मार पर मरहम लगाने के लिए डीजल अनुदान देने की घोषणा की थी. किसानों ने सरकार की घोषणा के झांसे में आकर घर से पूंजी लगा कर पटवन किया था. प्रथम किस्त तो किसी तरह किसानों को मिल गया, डीजल अनुदान के दूसरे व तीसरे किस्तों की राशि प्राप्त करने में किसानों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इधर कृषि विभाग के अधिकारी का दावा है कि फर्जी वाउचर के आधार पर किसान अनुदान का लाभ लेना चाह रहे हैं.

अनाज बेच कर किया पटवन

बिरजपुर गांव के तारनी प्रसाद मंडल ने बताया कि पहला किस्त मिला था, उसी की आस में घर का अनाज बेच कर तीन और पटवन कर दिया. सरकारी कर्मचारी अनुदान की बात सुनने को भी तैयार नहीं है. अनुदान पर डीजल तो क्या मूंगफली और सरसों तक वास्तविक किसानों के बीच वितरण नहीं किया जाता. भंडार गांव के अशोक यादव एवं सच्चिदानंद यादव ने भी यही दास्तां बता कर अपनी लाचारी व्यक्त की. किसानों ने कहा कि उनकी कोई नहीं सुनता. सरकार सिर्फ घोषणा करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें