सूर्यगढ़ा : मंगलवार को स्थानीय बाजार में यूको बैंक शाखा के समीप अज्ञात उचक्के ने एक बाइक की डिक्की से 32 हजार रुपये उड़ा लिये. इस बाबत पीड़ित जगदीशपुर निवासी रामचंदर सिंह के पुत्र दीपक कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक सोनापट्टी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से राशि की निकासी कर राशि, चेकबुक व कुछ अन्य कागजात डिक्की में रखकर बाइक को यूको बैंक के समीप खड़ी कर किसी कार्यवश बैंक के अंदर गये.
तभी घात लगाये उचक्के ने बाइक की डिक्की से राशि उड़ा लिये. पीड़ित आइटीसी संचालक बताया जाता है और राशि को दुग्ध उत्पादकों में वितरित करने के लिये निकासी की गयी थी. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.