राज्य सरकार महादलितों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित : संजय फोटो : 5(जानकारी देते राज्य महादलित आयोग के सदस्य संजय कुमार व अन्य)जमुई : राज्य सरकार महादलितों के शैक्षणिक,सामाजिक व राजनैतिक विकास के लिए पूर्णरूपेण संकल्पित है. चाहे वह इंदिरा आवास, छात्रवृत्ति या मध्याह्न भोजन का मामला हो. आयोग की ओर से बरहट प्रखंड के विशनपुर रविदास टोला,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचेश्वरी व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया है. लेकिन कहीं भी स्थिति ठीक नहीं है. उक्त बातों की जानकारी राज्य महादलित आयोग के सदस्य संजय कुमार राम ने स्थानीय जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि इसके अलावे भी जिले के कई अन्य गांव का भ्रमण किया गया है. जहां पेयजल,सड़क व नाला का अभाव है. सरकार के द्वारा महादलितों के उत्थान हेतु कई योजनाएं चलायी जा रही है. लेकिन अधिकारियों की संवेदनहीनता व लापरवाही के कारण योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है. इन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को शीघ्र ही प्रतिवेदन सौंपा जायेगा. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण राम,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत,पंकज सिंह,टुनटुन रावत,प्रदीप दास आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
राज्य सरकार महादलितों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित : संजय
राज्य सरकार महादलितों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित : संजय फोटो : 5(जानकारी देते राज्य महादलित आयोग के सदस्य संजय कुमार व अन्य)जमुई : राज्य सरकार महादलितों के शैक्षणिक,सामाजिक व राजनैतिक विकास के लिए पूर्णरूपेण संकल्पित है. चाहे वह इंदिरा आवास, छात्रवृत्ति या मध्याह्न भोजन का मामला हो. आयोग की ओर से बरहट प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement