प्रकाश का गैंग रात भर था सक्रियमूर्ति चोरी मामले में मास्टरमाइंड प्रकाश से पूछताछ जारीपुलिस ने मंदिर के तीन गार्ड को लिया हिरासत में उन लोगों ने संलिप्तता स्वीकारीफोटो : 14, 15(प्रेस वार्ता करते एसपी जयंतकांत व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के बरेली से विगत 27 नवंबर को जन्मस्थान(जमुई) से भगवान महावीर की मूर्ति चोरी के मास्टर माइंड प्रकाश रजक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की सक्रियता के कारण यह सफलता मिली है. उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि प्रकाश रजक पर खैरा, सोनो व कौआकोल थाना में अपहरण, लूट व रंगदारी एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. इसने पूछताछ के दौरान कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और यह कई घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में था. मूर्ति चोरी में पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. उसका गैंग घटना के दिन जन्मस्थान के आसपास के क्षेत्र में विशेष रूप से सक्रिय था और उसका मोबाइल भी रात भर सक्रिय पाया गया है. इस मामले में जिनके विरुद्ध भी साक्ष्य मिलेगा. पुलिस उस पर हर हाल में कार्रवाई करेगी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने मंदिर के तीन गार्ड को भी गिरफ्तार किया है और गार्ड ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने घटना के चार घंटे तक मंदिर प्रशासन या पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी. पुलिस को पूछताछ के दौरान और भी कई अहम सुराग हाथ लगने की संभावना है. इस अवसर पर एसडीपीओ नेसार अहमद शाह,खैरा थानाध्यक्ष रामनाथ राय समेत पुलिस बल के दर्जनों जवान मौजूद थे. दर्जनों कांडों में वांछित है प्रकाशप्रकाश रजक के खिलाफ खैरा थाना कांड संख्या 161/05,64/11,88/13,117/13,103/14,74/14,35/15 तथा जमुई थाना कांड संख्या 07/15 व 96/15,चरकापत्थर थाना कांड संख्या 89/13,सिकंदरा थाना कांड संख्या 107/12,कौआकोल थाना कांड संख्या 133/13 एवं 102/14 में अपहरण,लूट,रंगदारी,आर्म्स एक्ट,हत्या का प्रयास आदि का मामला दर्ज है और पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी.
Advertisement
प्रकाश का गैंग रात भर था सक्रिय
प्रकाश का गैंग रात भर था सक्रियमूर्ति चोरी मामले में मास्टरमाइंड प्रकाश से पूछताछ जारीपुलिस ने मंदिर के तीन गार्ड को लिया हिरासत में उन लोगों ने संलिप्तता स्वीकारीफोटो : 14, 15(प्रेस वार्ता करते एसपी जयंतकांत व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के बरेली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement