14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2014 का बकाया छात्रवृति राशि का वितरण………

2014 का बकाया छात्रवृति राशि का वितरण……… कजरा:स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा में बुधवार को वर्ष 2014 का बकाया छात्रवृति राशि का वितरण किया गया. विद्यालय के एचएम अजय शर्मा के द्वारा दशम वर्ग के एससी के 177,बीसीवन एवं बीसीटू के 830 छात्र-छात्राओं के बीच 18 सौ रुपये की दर से राशि का […]

2014 का बकाया छात्रवृति राशि का वितरण……… कजरा:स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा में बुधवार को वर्ष 2014 का बकाया छात्रवृति राशि का वितरण किया गया. विद्यालय के एचएम अजय शर्मा के द्वारा दशम वर्ग के एससी के 177,बीसीवन एवं बीसीटू के 830 छात्र-छात्राओं के बीच 18 सौ रुपये की दर से राशि का वितरण किया गया. छात्रवृति राशि नहीं देने का आरोप लगाकर विद्यालय प्रभारी को बनाया बंधकफोटो संख्या:10चित्र परिचय-कार्यालय में ताला बंद कर बिरोध जताते बच्चेफोटो संख्या:11चित्र परिचय-बच्चों को समझाते कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमारकजरा:कजरा शिक्षांचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवकाडीह उरैन में छात्रवृति से वंचित अल्प संख्यक छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रभारी एचएम को उनके ही कार्यालय में ताला जड़कर लगभग तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. घटना की सूचना मिलने पर कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार मौके पर पहुंचकर कार्यालय कक्ष का ताला खुलवाया और मामला शांत हीे पाया.इधर छत्रवृति से वंचित नवमी एवं दसवीं कक्षा के छात्र -छात्राएं आरिफ,निजान,छोटू,कैफ,रवीना,आफरीन,नगमा ,रेशमा आदि ने बताया कि छात्रवृति राशि को लेकर दो दिन पूर्व सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय जाकर संपर्क किया गया तो वहां विद्यालय में राशि भेज देने की बात कही गई.जबकि विद्यालय प्रधान राशि नहीं आने की बात कह रही हैं.कहती हैं विद्यालय प्रधानविद्यालय की एचएम कुंदन कुमारी ने बताया कि 29 सामान्य अल्पसंख्यक बच्चे की राशि आयी है. लेकिन अलपसंख्यक अन्य जाति के बच्चों की राशि की मांग की गई है. छात्रवृति राशि की मांग कर छात्रों ने बंधक बना लिया.कहते हैं थानाध्यक्षकजरा थानाध्यक्ष रंजीत कंमार ने बताया कि उपलब्ध राशि की सत्यता के लिये ग्रामीणों से सहमति के बाद प्रभारी से सूची उपलब्ध कर राशि वितरण की सलाह दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें