19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला में प्रतियोगिता बना आकर्षण का केंद्र

लखीसराय : स्थानीय केआरके उच्च विद्यालय के खेल मैदान में जारी नेशनल एक्सपो-2015 प्रथम राष्ट्रीय व्यापार मेला में खरीदारों व देखने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है. सोमवार को मेला में अंदर जाने वाले लोगों के बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों अतिथि डाॅ नवाब ने […]

लखीसराय : स्थानीय केआरके उच्च विद्यालय के खेल मैदान में जारी नेशनल एक्सपो-2015 प्रथम राष्ट्रीय व्यापार मेला में खरीदारों व देखने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है. सोमवार को मेला में अंदर जाने वाले लोगों के बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों अतिथि डाॅ नवाब ने पुरस्कार दिया.

मेला के प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने बताया कि व्यापार मेला रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर तथा नाइस इंडिया पटना के सहयोग से लगाया गया है. सोफा सेट, दीवान सेट, तौलिया, तकिया कवर, परदा, रजाई तथा उत्कृष्ट प्रकार के कंबल का यहां स्टॉल लगा है. वहीं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के शीशम तथा सागवान की लकड़ी के हाथ से बुने शानदार, राजशाही व कलात्मक अंदाज वाले वुड कार्विंग फर्नीचर जैसे महाराजा सोफा सेट आदि उपलब्ध हैं.

श्री अहमद ने बताया कि मेला में आये लोगों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है . जदयू की बैठक 11 को लखीसराय: हनुमान नगर स्थित जिला जदयू कार्यालय में 11 दिसंबर को लखीसराय विधानसभा क्षेत्र स्तरीय महागठबंधन कार्यकर्ताओं की समीक्षात्मक बैठक होगी.

उक्त आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष नीलम देवी ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामानंद मंडल की हार की समीक्षा के बाद आगे की राजनैतिक रणनीति पर विचार किया जायेगा. इधर हार की समीक्षा करते हुए युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने भी एक दिन पूर्व प्रदेश महासचिव मनोज कुमार वर्मा व सभी प्रखंड के अध्यक्षों के साथ चितरंजन रोड में समीक्षात्मक बैठक की. इसके बाद प्रखंड अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

पिस्टल और चार कारतूस के साथ एक गिरफ्तारफोटो संख्या : 19चित्र परिचय: प्रेस वार्ता करते एसपी अशोक कुमारलखीसराय: एसपी के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस की विशेष गठित ने रविवार की देर शाम बभनगांवा गांव के समीप से लोडेड देसी पिस्टल को जब्त करते हुए पतनेर गांव निवासी शंकर सिंह के पुत्र गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पिस्टल में चार गोली लोड था. उक्त आशय की जानकारी पुलिस कप्तान अशोक कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिलने पर डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, सअनि अयोध्या प्रसाद सिंह की टीम बना कर बभनगांवा नीम चक पथ पर भेजा गया, जहां रात 9:45 में गौतम कुमार हथियार लेकर घूम रहा था. पुलिस ने संदेह होने पर उसे घेर कर गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि गौतम कुमार ने 19 अक्तूबर को टाउन थाना क्षेत्र के पतनेर गांव में आपसी रंजिश को लेकर अशोक मांझी को घर पर ही गोली मार दी थी, तथा मौके से फरार हो गया था. 20 अक्तूबर को इलाज के दौरान पटना में अशोक मांझी की मौत हो गयी थी. मांझी की पत्नी के बयान पर थाना कांड संख्या 677/15 दर्ज किया गया था. हत्या व आर्म्स एक्ट में फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सक्रिय थी. वही टाउन थाना में एक और थाना कांड संख्या 304/15 दिनांक 27 /04/15 में अपहरण करने को लेकर दर्ज हुआ था. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

मौके पर एसडीपीओ पंकज कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, अयोध्या प्रसाद आदि मौजूद थे. वाहन जांच अभियान करें तेजअपराध गोष्ठी संपन्नलखीसराय: सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बैठक की. अपराध गोष्ठी में सुरक्षा के विभिन्न पहलू पर विचार किया गया.

उन्होंने कहा कि जिले में बैंक और वाहन चेकिंग के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया गया है, जिसमें बैंक के संबंधित थानाध्यक्ष की डायरी में बैक के प्रबंधक का हस्ताक्षर व थानाध्यक्ष का हस्ताक्षर दो बार प्रत्येक दिन होना है.

इसका अवलोकन कभी भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी या उनके द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बड़हिया, नगर थाना, कवैया थाना को विशेष रूप से वाहन चेकिंग अभियान प्रत्येक दिन चलाने का निर्देश दिया गया, ताकि बिना सही कागजात वाले वाहनों के परिचालन एवं अपराध पर लगाम लग सके.

मौके पर एसडीपीओ पंकज कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष विश्व रंजन, सूर्यगढ़ा अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, माणिकपुर थानाध्यक्ष एचएस कश्यप, पीरीबाजार थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, रामगढ़ थानाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद, चानन थानाध्यक्ष के डी प्रसाद सहित अन्य थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

शिविर लगा कर बैंक अधिकारी से खाता खुलवाने की मांगलखीसराय: नगर परिषद वार्ड 25 के पार्षद गौतम कुमार ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी से पेंशनधारियों को खाता खोलवाने में हो रही परेशानी को लेकर बैंक पदाधिकारी द्वारा शिविर के माध्यम से पेंशन पासबुक और आदेश के प्रति पर खाता खुलवाने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र में कई वृद्ध, नि:शक्त व विधवा पेंशनधारियों को खाता खुलवाने का आदेश नगर परिषद के द्वारा दिया गया. कई पेंशनधारियों के नाम से वोटर आइ कार्ड या आधार कार्ड नहीं है. कुछ पेंशनधारी नि:शक्त हैं, तो कुछ के नाम गलत हैं. ऐसी परिस्थिति में पेंशनधारियों का एक मात्र पेंशन पेपर यानी नगर परिषद के द्वारा प्रमाणित पासबुक जो बीडीओ व एसडीओ के स्वीकृति आदेश व जांचोपरांत लाभुक को निर्गत किया गया है.

उस पासबुक के आधार पर बैंक पदाधिकारी शिविर के माध्यम से खाता खोलें. वहीं वार्ड आठ की पार्षद रिंकु कुमारी ने कहा कि ऐसी समस्या सभी वार्डों में है. इसका निदान नप पदाधिकारी को अविलंब निकालना चाहिये, जिससे गरीब तबके के लोगों को राहत मिल सके.

चार दिवसीय वीआरटी प्रशिक्षण शुरूफोटो संख्या 20चित्र परिचय: दीप जलाकर उदघाटन करते प्रभारी डीएम किशोरी चौधरी व अन्य उपस्थित वीआरटी सदस्य लखीसराय: सोमवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में आइपीवी दो के तहत चार दिवसीय वीआरटी प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रभारी डीएम सह एडीएम किशोरी चौधरी, डीडीसी रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मनरेगा योजना के अभिकरण की रूप रेखा गहन सहभागी नियोजन अभ्यास 2015/16 के तहत वीआरटी के सदस्यों को (जो सभी प्रखंडों से चयनित होकर आये हैं) चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग पटना के द्वारा पीओ-पीआरएस को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

इस जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण में उपस्थित पीओ-पीआरएस को पंचायत के दो तिहाई लोगों को मनरेगा के योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. इस योजना के तहत जॉब कार्डधारी को 100 दिन रोजगार दिया जायेगा. पंचायत की वार्षिक कार्य योजना बनेगी. कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक के रूप में लखीसराय पीओ कृष्ण कुमार चौधरी, पिपरिया पीओ शाहनवाज, जिला परियोजना प्रबंधक राकेश रंजन, वीपीएम रत्नेश कुमार, केआरपी राजेन्द्र महतो व तरूण दीप मौजूद हैं. कार्यक्रम में जीविका का सहयोग मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें