लखीसराय : किऊल जमालपुर रेल खंड के कजरा स्टेशन से रामपुर हॉट गया पैसेंजर ट्रेन खुलते ही एक मनचले युवक ने एक महिला के साथ छेड़खानी किया. छेड़खानी को लेकर महिला ने जब हंगामा किया तो यात्रियों को विरोध देख मनचले युवक ने उरैन स्टेशन के समीप ट्रेन खुलते ही उससे कुद कर भाग गया .
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने दुरभाष से इसकी सूचना परिजनों को दी परिजनों ने किऊल स्टेशन पहुंचकर राम हॉट के बोगीयों में घुस कर काफी खोजबीन किया लेकिन युवक के नहीं मिलने पर हंगामा करते हुए अपने घर चले गये इस संबंध में यात्री संजय कुमार ने बताया कि कजरा स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुला एक मनचले युवक ने महिला के हाथ को पकड़ लिया
जिस पर महिला ने हंगामा किया तथा अपने घर मोबाइल से सूचना दी युवक ने जैसे ही जाना कि महिला किऊल के पास की हैं उसने उरैन स्टेशन पर चलती ट्रेन से कुद कर भाग गया. वही कुछ यात्री भी युवक को गाली गलौज कर मारपीट को उतारू हुए लेकिन तब तक युवक कुद गया.
इस संबंध में किऊल रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले के संबंध में जमालपुर थाना ही कुछ कह सकता हैं क्योकि वह जमालपुर जोन में पड़ता हैं. स्टेशन पर किसी प्रकार की हंगामा नहीं हुआ हैं. इधर जमालपुर रेल थानाध्यक्ष ने मामले से अनिभिज्ञता जाहिर की.