11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखरेख के अभाव में बर्बाद हो रहे थाना के जब्त वाहन

देखरेख के अभाव में बर्बाद हो रहे थाना के जब्त वाहन फोटो : 6(थाना परिसर में पड़ा वाहन) लक्ष्मीपुर . थाना परिसर में उचित रख रखाव के अभाव तथा वरीय पदाधिकारी के संज्ञान नहीं लेने के चलते विभिन्न कारणों से जब्त वाहन बर्बाद हो रही है. जिसमें तीन दर्जन से ऊपर दोपहिया वाहन,कई ट्रैक्टर, जीप, […]

देखरेख के अभाव में बर्बाद हो रहे थाना के जब्त वाहन फोटो : 6(थाना परिसर में पड़ा वाहन) लक्ष्मीपुर . थाना परिसर में उचित रख रखाव के अभाव तथा वरीय पदाधिकारी के संज्ञान नहीं लेने के चलते विभिन्न कारणों से जब्त वाहन बर्बाद हो रही है. जिसमें तीन दर्जन से ऊपर दोपहिया वाहन,कई ट्रैक्टर, जीप, ट्रक तथा प्राइवेट वाहन है. इन वाहनों के लिए ना तो कोई शेड है और ना ही इसकी नीलामी के लिए कोई पहल की जा रही है. इसके वजह से लाखों रुपये मूल्य की वाहन कई वर्षों से धूप एवं बारिश में बर्बाद हो रही है. बहुत से ऐसे दुपहिया वाहन है जो चोरी या बिना कागजात के पकड़े गये है. जिसका कोई दावेदार नहीं आया. वैसे वाहन कई वर्षों से थाना में पड़ा हुआ है. कुछ ऐसे वाहन है जो घटना या दुर्घटना में जप्त किये गये है. वैसे भी कई वाहन वर्षों से थाना में पड़े हुए है. कई वाहन से जुड़ा मामला न्यायालय में विचाराधीन है. कुछ मामले का निपटारा हो जाने के बाद अब तक इन वाहनों का सदुपयोग या फिर नीलामी की कोई पहल नहीं की गयी. अगर समय रहते इन जब्त वाहनों की नीलामी कर दी जाती है तो सरकार को अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति हो जाती तथा दूसरी ओर इन वाहनों का सदुपयोग भी हो जाता नहीं तो इन वाहनों को किलो के भाव में तौल कर बेचना पड़ेगा. जिससे राजस्व प्राप्ति में कमी आ सकती है. इस संबंध में जब थानाध्यक्ष देवानंद पासवान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया जिला स्तर से की जाती है. आदेश प्राप्त होने पर नीलामी की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें