लखीसराय : आधार नंबर से लिंक नहीं कराने वाले रसोई गैस उपभोक्ता को एक जनवरी 2016 के बाद सब्सिडी नहीं मिलेगी. पेट्रोलियम मंत्रालय ने तीनों तेल कंपनियों को इसके लिए निर्देश जारी किया है. वहीं उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर तक आधार से लिंक कराने का सुझाव दिया है. फिलहाल उन उपभेक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ मिल रहा है जिन्होंंने केवल एलपीजी नंबर ही बैंक खातों के साथ लिंक कराया है. ऐसे उपभोक्ताओं के खाते में 31 दिसंबर के बाद सब्सिडी की राशि नहीं जायेगी.
उपभोक्ता माय एलपीजी माय पोर्टल पर जाकर या यूआइडीए के पोर्टल पर जाकर ऑन लाइन आधार नंबर से एलपीजी नंबर को लिंक करा सकते हैं. गैस एजेंसी के पास जाकर फार्म भरकर ऑफ लाइन माध्यम से भी लिंक करा सकते हैं. सूर्यगढ़ा इण्डेन के संचालक अनिल कुमार वर्मा की मानें तो आने वाले कुछ वर्षों में आय के अनुसार उपभोक्ताओं को सरकार सब्सिडी देना बंद कर देगी. अभी सरकार ने खुद से सब्सिडी छोड़ने का सुझाव दिया है.
पिछले दिनों दस लाख से अधिक आय वालों को सब्सिडी छोड़ने की अपील की गयी थी. आधार से लिंक होने के बाद सरकार उपभोक्ताओं के सभी बैंक खातों का विवरण ले लेगी. इसके बाद पांच लाख तक की आय वालों को सब्सिडी देने या न देने पर विचार करेगी.