19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालपुर पंचायत में विकासपरक योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पायी

गोपालपुर पंचायत में विकासपरक योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पायी गोपालपुर पंचायत में नहीं पहुची विकास की किरणसुंदरपुर बिंद टोली में नहीं है सड़क,सुरक्षा तटबंध ही आवागमन का एक मात्र साधनकटेहर गौरी शंकर धाम डोम टोली में समस्याओं का अंबार पंचायत में जल निकासी की समस्या से जुझ रहे लोगकृर्षि प्रधान इस पंचायत में नहीं […]

गोपालपुर पंचायत में विकासपरक योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पायी गोपालपुर पंचायत में नहीं पहुची विकास की किरणसुंदरपुर बिंद टोली में नहीं है सड़क,सुरक्षा तटबंध ही आवागमन का एक मात्र साधनकटेहर गौरी शंकर धाम डोम टोली में समस्याओं का अंबार पंचायत में जल निकासी की समस्या से जुझ रहे लोगकृर्षि प्रधान इस पंचायत में नहीं है राजकीय नलकूप मुखिया जी के गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर पंचायत की 60 फीसदी आबादी खुले में शौच जाने को मजबूर ,रामनगर एवं सुंदरपुर बिंदटोली गांव के शायद ही किसी घर में है शौचालयपंचायत फैक्टपंचायत का नाम-गोपालपुरजनसंख्या-9588मतदाता-6221गांव-नंदपुर,सुंदरपुर बिंदटोली,रामनगर.गोपालपुर,कटेहर का कुछ भाग ,हल्दी,जामुनटोला का कुछ भाग,चंदरपुर,गरीबनगर गांव का कुछ भागराजस्व गांव-नंदपुरफोटो संख्या:01-मुखिया पिंकी देवीफोटो संख्या:02-निकटतम प्रतिद्वन्दी सलीमा खातुनफोटो संख्या:03-सुरेश मल्लिकफोटो संख्या:04-जागो बिंदफोटो संख्या:05-सुदामा देवीफोटो संख्या:06राजेश कुमारफोटो संख्या:07-पिंटू कुमार सिेहफोटो संख्या:08-पंकज कुमारफोटो संख्या:09-करिश्मा कुमारीफोटो संख्या:10-रामटहल तांतीफोटो संख्या:11-नगीना मल्लिकफोटो संख्या:12-काला देवीफोटो संख्या:13-रामनगर गांव में सड़क पर जमा गंदा पानीफोटो संख्या:14-सुंदरपुर बिंदटोली में सुरक्षातटबंध ही एक मात्र आवागमन का साधन फोटो संख्या:15-सुंदरपुर बिंदटोली में समस्या की जानकारी देते ग्रामीणफोटो संख्या:16-रामनगर गांव में समस्या की जानकारी देते लोगप्रतिनिधि, लखीसरायसूबे में पंचायती राज का पांचवां साल गुजरने को है, लेकिन पंचायतों में विकास की बात तो दूर लोगों को बुनियादी सुविधाओं का भी टोंटा है. लोग सड़क, शिक्षा, राशन-केरोसिन, जलजमाव, सिंचाई सुविधा, मकान आदि की समस्याओं से जूझ रहे हैं. रोजगार के अभाव में लोगों का पलायन जारी है. रामनगर बिंदटोली में लोग विकास की मुख्य धारा से पूरी तरह विमुख हैं. लोगों के मुताबिक बीते पांच वर्षों में पंचायत की तसवीर नहीं बदली. अगर विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से होता तो स्थिति कुछ और ही होता. पांच साल पहले लोगों ने मुखिया सहित अन्य जन प्रतिनिधियों को बड़े उत्साह से वोट देकर विजयी बनाया. इस उम्मीद में कि गांव का विकास होगा, लेकिन आज पांच वर्ष गुजरने को है. इसके साथ लोगों की उम्मीदें भी दम तोड़ने लगी है. गोपालपुर पंचायत में एनएच 80 से मुखिया जी के गांव नंदपुर जाने वाली सड़क जर्जर है. सुंदरपुर बिंदटोली गांव के लोग एक अदद सड़क के लिए तरस रहे है. रामनगर गांव में किसी भी घर में शौचालय नहीं है. महिलाएं खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. उन्हें इसके लिए अंधेरा होने का इंतजार करना होता है. पंचायत की मुखिया बीते 10 साल से लगातार पंचायत की मुखिया है. इसके पूर्व पांच वर्ष तक पंचायत की बागडोर उनके पति की हाथों में था.क्या कहते हैं लोगपंचायत के लोगों के मुताबिक योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यापक पैमाने पर लूट खसोट की गयी. कटेहर गौरीशंकर धाम स्थित मल्लिक टोला के नगीना मल्लिक के मुताबिक डोम टोली में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. गांव में जलजमाव, पेयजल आदि की समस्या बनी हुई है. वृद्धावस्था पेंशन, राशन आदि के लाभ से ग्रामीण वंचित हैं. सरकारी चापाकल वर्षों से खराब पड़ा है. डीलर के द्वारा सही तरीके से राशन भी नहीं दिया जाता है. इसी टोला के सुरेश मल्लिक के मुताबिक इस टोला में आठ लोगों को इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला, लेकिन पांच परिवार अब भी इसके लाभ से वंचित हैं. गांव में सामुदायिक भवन नहीं है. लोग आज भी हमें अछूत मानते हैं. 250 की आबादी वाला यह टोला पेयजल संकट से जूझ रहा है. यहां जल निकासी के लिए नाला नहीं है. बारिश के दिनों में घरों में पानी प्रवेश कर जाता है. सुंदरपुर बिंदटोली के जागो बिंद के मुताबिक गांव में आवागमन के लिए सड़क भी नहीं है. लोग सुरक्षा तटबंध के रास्ते या कच्ची पगडंडी होकर आवागमन करते हैं. लोगों के घरों में शौचालय नहीं है. सुंदरपुर बिंदटोली निवासी पंच सुदामा देवी के मुताबिक बारिश के दिनों में गांव में घुटना भर पानी जमा रहता है. लगभग सात सौ की आबादी में मात्र पांच चापाकल है. लोगों को राशन-किरासन कालाभ नहीं मिल रहा. मांझी बिंद, दामोदर बिंद, रामदास बिंद, पारो बिंद आदि के मुताबिक यहां के लोग विकास से पूरी तरह वंचित हैं. नंदपुर गांव के वार्ड सदस्य राजेश कुमार के मुताबिक साढ़े चार साल गुजरने को है. लेकिन गांव की तस्वीर नहीं बदली. विकास परक योजनाओं के क्रियान्वयन में लूट मचा रहा. मात्र 10 फीसदी कार्य ही धरातल पर दिखता है. नंदपुर गांव में मात्र 30 फीसदी घरों में ही शौचालय है. इसी गांव के अजय सिंह के मुताबिक एनएच 80 से गांव आनेवाली मुख्य सड़क मात्र डेढ़ साल बाद ही जर्जर हो गया. गांव में नाला नहीं होने की वजह से जल जमाव रहता है. गांव के पिंटू सिंह के मुताबिक योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर नहीं दिखता. नंदपुर के पंकज कुमार के मुताबिक मुखिया जी के गांव में बीते 15 वर्षों में स्थानीय विवादों का निवटारा नहीं हुआ. कृर्षि प्रधान गोपालपुर पंचायत में एक भी राजकीय नलकूप नहीं है. नहर भी हाथी का दांत साबित हो रहा. रामनगर गांव की कला देवी के मुताबिक गांव में जलजमाव प्रमुख समस्या है. लगभग सौ परिवारों वाले गांव में मात्र चार-पांच लोगों के घरों में शौचालय है. राशन-किरासन नहीं मिलता. इसी गांव की इंटर की छात्रा करिश्मा कुमारी के मुताबिक शौचालय नहीं होने की वजह से महिलाओं को खुले में शौच जाना पड़ता है. गोपालपुर निवासी पंचायत के उपमुखिया रामटहल तांती के मुताबिक योजना तो आया लेकिन उसके क्रियान्वयन में बिचौलिया की सक्रियता के कारण धरातल पर काम नहीं दिखता. रामनगर गांव के ज्ञानी पासवान के मुताबिक लोगों को राशन कार्ड नहीं मिला.जरूरतमंद इंदिरा आवास के लाभ से वंचित हैं.कहती हैं मुखिया की निकटतम प्रतिद्वंद्वीपिछले चुनाव में मुखिया पिंकी देवी की निकटतम प्रतिद्वंद्वी रही सलीमा खातून के मुताबिक मुखिया के पंचायत में उपलब्ध नहीं होने के कारण इन साढ़े चार सालों में विकास कार्य ठप रहा. आमजनों की समस्या सुनने के लिए कोई उपलब्ध नहीं हो पाया. विकास योजनाओं में व्यापक पैमाने पर लूट-खसोट हुई.क्या कहती हैं मुखियापंचायत की मुखिया पिंकी देवी के मुताबिक जो भी संसाधन उपलब्ध हुआ. उससे पंचायत का समुचित विकास किया गया. इन साढ़े चार वर्षों में 150 लोगों को इंदिरा आवास का लाभ दिया गया. इसके अलावे पंचायत में 10 पीसीसी सड़क, सात सड़कों का ईंट खरंजाकरण, सात यूनिट पौधारोपण, पांच नाला निर्माण, 50 चापाकल, 375 लाभुकों को विभिन्न पेंशन योजना का लाभ दिया गया. हल्दी गांव स्थित शाहजी पोखर में सीढ़ी घाट का निर्माण किया गया. 25 शौचालय का निर्माण व एक तालाब की खुदाई की गयी. विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ धरातल पर उतारने का प्रयास किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें