पति,ससुर सहित आधा दर्जन ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ प्राथमिकी सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत कोर्ट नालिसी वाद के आलोक में सूर्यगढ़ा थाना में गुरुवार को पटना जिला के घोसवारी थाना क्षेत्र के त्रिभुवन यादव के बयान पर पति जितेन्द्र यादव, ससुर शिवजी यादव, सास दयमन्ति देवी, देवेन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव सहित आधा दर्जन ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रथमिकी के मुताबिक धोसवारी निवासी अंजली देवी की शादी निस्ता गांव के जितेन्द्र के साथ हुई थी. शादी में बतौर उपहार पांच लाख रुपये का सामान दिया गया. शादी के बाद ससुराल पक्ष के द्वारा विवाहिता पर मायके से मोटरसाइकिल मांग कर लाने का दबाव बनाया जा रहा था और उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा. सूर्यगढ़ा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.युवक लापतासूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के पटेलपुर गांव से एक 14 वर्षीय किशोर दिलीप कुमार लापता है. इस बाबत पटेलपुर गांव के बिहारी महतो के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन के मुताबिक बीते 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे दिलीप अपने घर से निकला. तभी से वह लापता है. सगे संबंधी के यहां खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. किशोर पूर्व में पंजाब के अमृतसर में रहता था.बैठक संपन्नसूर्यगढ़ा. गुरुवार को सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के बीआरसी अलीनगर में साक्षरता प्रखंड समन्वयक लाल कुमार की अध्यक्षता में साक्षरता कर्मी, टोला सेवक व तालिमी मरकज की बैठक की गयी. आयोजित बैठक में साक्षरता डीपीओ नरेन्द्र कुमार द्वारा टोला सेवक, तालिमी मरकज को स्वयंसेवी से केन्द्र संचालन सुचारू रूप से करने के निर्देश दिया गया. वहीं नव साक्षर महिलाओं को शिक्षण कार्य के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया. मौके पर टाला सेवक, तालिमी मरकज, नेता प्रफुल्ल कुमार मांझी, ललन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पति,ससुर सहित आधा दर्जन ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
पति,ससुर सहित आधा दर्जन ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ प्राथमिकी सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत कोर्ट नालिसी वाद के आलोक में सूर्यगढ़ा थाना में गुरुवार को पटना जिला के घोसवारी थाना क्षेत्र के त्रिभुवन यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement