अभिशाप साबित हो रहा है सड़क पर फर्राटे भरते वाहन सोनो . सोनो-खैरा मार्ग पर स्थित मानधाता व बलथर गांव के लोगों के लिए चिकनी सड़क पर फर्राटे भरते वाहन अभिशाप साबित हो रहे है़ वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रशासनिक प्रयास नही किये जाते है. परिणामत: हाल ही बनी चकनी सड़क पर वाहन काफी तेज रफ्तार से फर्राटे भरते है. और उसकी चपेट में आकर ग्रामीण असमय काल की गाल में समा रहे है़ दरअसल मानधाता, मंजरों व बलथर के अधिकांश घर सड़क के किनारे बने है़ घर से निकलते ही लोग सड़क पर आ जाते है़ कहा जा सकता है कि इन लोगो का निकास ही सड़क पर होता है़ ऐसे में तेज रफ्तार के वाहन सड़क किनारे लोगो को अपने चपेट में ले लेते है़ बुधवार को मानधाता निवासी 60 वर्षीय जयमंती देवी तड़के सुबह जैसे ही घर से निकल कर सड़क पर आयीं तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. छह दिन पूर्व ही बलथर पुल के समीप एक हाइवे की चपेट में आने से केवाली निवासी श्याम किशोर सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ इसी प्रकार दुर्गापूजा के समय बलथर अपनी नानी घर आई एक 8 वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार के एक ट्रक ने कुचल दिया जिससे वहां उसकी मृत्यु हो गयी़ दो वर्ष पूर्व मंजरों में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को उसके घर के समीप ही रौंद दिया था. जबकि इस घटना से पूर्व मंजरों गांव में सड़क किनारे स्थित एक घर में अनियंत्रित ट्रक के घुस जाने से एक वृद्घ महिला की मौत हो गयी थी़ बीते वर्षों में इस रूट पर ऐसी कई दुर्घटनाएं हुई जिसमे कई की जान भी गयी परंतु वाहनो के गति पर अंकुश लगाने का कोई प्रशासनिक पहल नही किया गया़
BREAKING NEWS
Advertisement
अभिशाप साबित हो रहा है सड़क पर फर्राटे भरते वाहन
अभिशाप साबित हो रहा है सड़क पर फर्राटे भरते वाहन सोनो . सोनो-खैरा मार्ग पर स्थित मानधाता व बलथर गांव के लोगों के लिए चिकनी सड़क पर फर्राटे भरते वाहन अभिशाप साबित हो रहे है़ वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रशासनिक प्रयास नही किये जाते है. परिणामत: हाल ही बनी चकनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement