कुआं से मिला महिला का शव भाइ के बयान पर दहेज हत्या को लेकर मामला दर्जसोनो . थाना क्षेत्र के बेलंबा पंचायत अंतर्गत छप्परडीह गांव के बेला बहियार स्थित एक कुआं से गुरुवार की शाम पुलिस ने एक विवाहित महिला का शव बरामद किया़ मृतक महिला की शिनाख्त छप्परडीह निवासी ब्रह्मदेव यादव की 35 वर्षीय पत्नी सुमा देवी के रूप में की गयी़ मृतक महिला का भाई झाझा थाना क्षेत्र के हरना निवासी दशरथ यादव पेसर खुबलाल यादव के फर्द बयान पर पुलिस ने मृतिका के पति ब्रह्मदेव यादव के अलावे भैसुर शंभु यादव व देवर सातो यादव के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है़ अपने बयान में मृतिका का भाई अपनी बहन के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी बहन सुमा की शादी वर्ष 2000 में हिंदू रीति रिवाज से छप्परडीह निवासी ब्रह्मदेव यादव से सामर्थ के अनुसार दान दहेज देकर किया था़ इधर कुछ वषार्ें से ससुराल वालों द्वारा 50 हजार की मांग की जा रही थी़ राशि को लेकर बहन भी कई बार कही़ राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण उसके साथ मारपीट की जाती थी. जिसके बारे में बहन द्वारा बताये जाने पर हरना में बैठ कर बहनोई को समझाने का भी प्रयास किया़ परंतु गुरुवार को सुमा का भैसुर शंभु फोन कर बहन की मृत्यु की सूचना दिया़ दशरथ ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि तीनों आरोपियों द्वारा मेरी बहन की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया़ ग्रामीणों द्वारा कुएं में शव को देखे जाने पर पुलिस को सूचना दी गयी़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार व एसआई राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कुएं से निकल कर कब्जे में किया व पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया़ थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमा पिछले दो दिनों से घर से लापता थी़ उन्होंने कहा कि शव की स्थिति से प्रतीत होता है कि दो दिन पूर्व से ही महिला का शव कुएं में था़ घर के सभी लोग फरार है. जबकि मृतिका का 8 व 6 वर्षीय पुत्र तथा 2 वर्षीय पुत्री अपनी मां की मौत से स्तब्ध है़ बड़े पुत्र से पुलिस पूछताछ कर वास्तविक जानकारी प्राप्त करने में लगी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुआं से मिला महिला का शव
कुआं से मिला महिला का शव भाइ के बयान पर दहेज हत्या को लेकर मामला दर्जसोनो . थाना क्षेत्र के बेलंबा पंचायत अंतर्गत छप्परडीह गांव के बेला बहियार स्थित एक कुआं से गुरुवार की शाम पुलिस ने एक विवाहित महिला का शव बरामद किया़ मृतक महिला की शिनाख्त छप्परडीह निवासी ब्रह्मदेव यादव की 35 वर्षीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement