आमिर खान का पुतला दहन फोटो संख्या 27चित्र परिचय: पुतला दहन करते कार्यकर्ता
लखीसराय : गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा अभिनेता अमीर खान पुतला दहन पुरानी बाजार शहीद द्वार के समीप किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री हेमंत कुमार प्रियदर्शी व कॉलेज अध्यक्ष सोनू कुमार सिन्हा ने किया. अमीर खान ने जिस तरह देश को अखंडता को तार-तार करने के उद्देेश्य से बयान दिया है, वह निंदनीय है.
भारत में रहकर भारत के विरुद्ध आग उगलने का काम सिने स्टार ने किया. जिससे देश में रहने वाले नागरिक को ठेस पहुंची है. विद्यार्थी परिषद इसका पुरजोर विरोध करती है. जिला कार्य समिति सदस्य विश्वजीत कुमार ने कहा कि आमिर खान ने हमारे देश में रहने वाले एक सौ पच्चीस करोड़ देश वासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.
जो अत्यंत ही निंदनीय है. अभाविप भारत सरकार से मांग करती है कि आमिर खान पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाये. मौके पर जिला संयोजक नीरज कुमार, गोपी कुमार, एसएफडी जिला प्रमुख चन्द्रशेखर िूमश्रा, रत्नेश्वर पांडेय, विक्रांत कुमार, आलोक पांडेय आदि मौजूद थे.